दैनिक भास्कर ब्यूरो ,
सीतापुर। सीतापुर शिक्षा संस्थान (ट्रस्ट) सीतापुर के अन्तर्गत संचालित समस्त स्कूल/कालेज के छात्र/छात्राओं द्वारा आज 05 दिसंबर 2023 को मतदाता जागरूकता रैली-2023 निकाली गयी, जिसमें मतदान शत-प्रतिशत किये जाने, निर्वाचन पहचान पत्र बनाये जाने, निर्वाचन पत्र संशोधन किये जाने, निर्वाचन की वोट महत्ता, जिम्मेदार सरकार और उसके कार्य, लोकतंत्र की पूरक संरचना को बनाये रखने में मतदान और मतदान के समय ली जाने वाली सावधानियों हेतु सफल मतदाता जागरूकता अभियान निकाला गया।
कार्यक्रम का शुभारम्भ जिलाधिकारी अनुज सिंह, अपर जिलाधिकारी नीतीश कुमार सिंह, उपजिलाधिकारी ज्ञानेन्द्र द्विवेदी एवं सीतापुर शिक्षा संस्थान की सचिव डॉ0 सुमन मेहरोत्रा ने हरी झण्डी दिखाकर किया। यह रैली सरोजनी वाटिका से प्रारम्भ होकर सीतापुर ऑख अस्पताल, लालबाग चौराहे होते हुये जिलाधिकारी कार्यालय पहुॅंची एवं समापन हुआ।
रैली में हजारो की संख्या मेें छात्र/छात्रायें हाथों में पोस्टर बैनर लेकर मतदान के पक्ष में नारेबाजी करते हुये चल रहे थे। छात्र/छात्राओं का उत्साह देखते हुये बन रहा था। उक्त रैली में सीतापुर शिक्षा संस्थान, रस्यौरा सीतापुर शिक्षा संस्थान कनवाखेड़ा के प्रशिक्षुओं के द्वारा नुकड़ नाटक के माध्यम से मतदाता को जागरूक किया गया। जिलाधिकारी अनुज सिंह ने मतदान की प्रासंगिकता और आवश्यकता को लोकतंत्र का आधार बताया तथा छात्र/छात्राओं का उत्साहवर्धन किया। संस्था की सचिव डॉ0 सुमन मेहरोत्रा ने लोकतांत्रिक प्रणाली के शिक्षक और शिक्षार्थी की भूमिका को अहंम बताया।
इस अवसर पर रैली का नेतृत्व तहसीदार सदर हरपाल सिंह एवं संस्था की अध्यक्षा तनुश्री मेहरोत्रा, उपाध्यक्षा डॉ0 इशिता मेहरोत्रा द्वारा किया गया। संस्थान के कुलसचिव मनोज शर्मा, निदेशक/प्राचार्य डॉ0 जगवीर सिंह, जितेन्द्र प्रताप सिंह, डॉ0 कुलदीप सिंह यादव, डॉ0 किशू त्रिपाठी, डॉ0 अभिषेक सिंह, रविकान्त निषाद, अनुज विश्वकर्मा एवं शिक्षक शिक्षिकायें उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन डॉ0 मनोज मौर्या तथा डॉ0 रवि श्रीवास्तव द्वारा किया गया।
Dainikbhaskarup.com अब WhatsApp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें
https://whatsapp.com/channel/0029Va6qmccKmCPR4tbuw90X