सीतापुर: पानी की टंकी गिरने के मामले में जेई बर्खास्त, एक निलंबित

सीतापुर। विकासखंड महोली के ककरहिया गांव में गिरी पानी की टंकी के मामले में बुधवार की देर शाम को दूसरे अधिकारियों पर भी कड़ी कार्रवाई हुई। विभाग के जेई को जहां बर्खास्त कर दिया गया है वहीं सहायक अभियंता को निलंबित कर दिया गया है जबकि इससे पूर्व में अधिशाषी अभियंता को निलंबित किया जा चुका है।

बताते चलें कि जल जीवन मिशन योजना के तहत जिले के विकासखंड महोली के ककरहिया गांव में 53 लाख से पानी की 225 केएल टंकी का निर्माण कार्य हुआ था। यह कार्य हैदराबाद की एनसीसी लि. द्वारा कराया गया था। कार्य इतना घटिया किस्म का था कि इसके ट्रायल के लिए इसमें पानी भरा गया था जिसके बाद पानी की टंकी फट कर बिखर गई थी। यह घटना 25 अगस्त की थी।

जिसकी खबरें प्रकाशित हुई और सोशल मीडिया पर भी चली। जिसके बाद शासन ने तत्काल कार्रवाई करते हुए जल निगम ग्रामीण के अधिशाषी अभियंता आलोक पटेल को निलंबित कर दिया। इसके बाद शासन और भी कार्रवाई करते हुए बुधवार की दूर शाम को जहां सहायक अभियंता विनोद को भी निलंबित किया गया है।

वहीं जेई रजनीश कुमार को बर्खास्त कर दिया गया है। वहीं हादसे से पांच दिन पहले ही सीतापुर पहुंचे सहायक अभियंता अखिलेंद्र को भी नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया है। इसके अलावा टंकी बनाने वाली हैदराबाद की एजेंसी के खिलाफ जांच के आदेश दिए है। निलंबित इंजिनियरों के खिलाफ भी विभागीय जांच के आदेश दिए गए है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

ज्ञानवापी मामले में सीलबंद लिफाफे में पेश की गयी रिपोर्ट.. नन्हे-मुन्ने बच्चों से कुछ इस तरह मिले प्रधानमंत्री मोदी, वीडियो हो रहा वायरल रामनगरी अयोध्या को नव्य-भव्य रूप से सजाने की प्रक्रिया में आई तेजी लोकसभा चुनाव को लेकर CM केजरीवाल ने बनाया मास्टर प्लान 11 और 12 को लखनऊ में रहेंगी राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू