सीतापुर: रेलवे ट्रैक पर पत्थर रखना घोर अपराध

हरगांव-सीतापुर। वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त तथा सहायक सुरक्षा आयुक्त पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ के निर्देश पर शनिवार को कस्बे में स्थित बिड़ला विद्या मंदिर इण्टर कालेज में रेलवे में हो रहे अपराधों के दृष्टिगत रखते हुए जनजागरण अभियान चलाया गया।

जिसमें रेलवे ट्रैक पर पत्थर रखना, गाड़ियों पर पत्थर बाजी करना, चेन पुलिंग करना तथा मानव तस्करी बाल कल्याण को अपराध बताते हुए इस संबंध में जागरूक किया। बिड़ला कालेज के अतिरिक्त सेक्रेट हार्ट कालेज सीतापुर तथा युवराज दत्त इंटर कॉलेज ओयल में भी छात्र छात्राओं को जागरूक किया गया। उपनिरीक्षक ओमप्रकाश गुर्जर ने सीतापुर-ओयल रेल खंड के बारे में जागरूक करते हुए बताया रेलवे ट्रैक पर पत्थर रखना, ट्रेन पर पत्थर मारना, ट्रेन के आगे सेल्फी लेना अपराध है।

ऐसे कृत्यों से हम अनजाने में ही अपराधी बन जाते हैं इसलिए ऐसा न करें अगर कोई ऐसा करता है तो रेलवे पुलिस या स्थानीय पुलिस को सूचित करें। इसके बाद थाना प्रांगण में प्रभारी निरीक्षक अरविंद कुमार पांडेय तथा रेलवे पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से कस्बे के सभी पंजीकृत कबाड़ियों के साथ समन्वय बैठक करते हुए बताया गया कि आप लोग कोई भी रेलवे से संबंधित सामान ना खरीदें रेलवे का सामान खरीदना भी अपराध है। उपस्थित सभी कबाड़ियों द्वारा संतोषजनक आश्वासन दिया गया। रेलवे पुलिस सीतापुर के उपनिरीक्षक ओमप्रकाश गुर्जर व आरक्षी अविनाश शुक्ला ने कई जगह जाकर जन जागरण अभियान चलाया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें