सीतापुर : बहनोई की पिटाई कर चाकू घोंपा

हरगांव-सीतापुर। थाना क्षेत्र के ग्राम गनेशवा मजरा हैदरपुर में साले ने अपने सगे बहनोई को लातघूंसो से पीटकर चाकू से हमला कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने हमलावर को दबोचकर मुकदमा दर्ज कर लिया है। थाना क्षेत्र के ग्राम गनेशवा निवासी नीरज कुमार 24 वर्ष पुत्र रामपाल के सगे साले सरोज पुत्र जगधर निवासी ग्राम सुकईपुरवा थाना नीमगांव चैकी बेहजम जनपद लखीमपुर खीरी के बीच सोमवार दोपहर तीन बजे किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई जिसके बाद नाराज साले सरोज ने अपने बहनोई नीरज को गालीगलौज देते हुए लातघूंसो से मारा पीटा।

अचानक चाकू से ताबड़तोड़ प्रहार कर दिए जिसमें नीरज के बाएं सीने पर दो जगह व पीठ पर दो जगह चाकू धंस गया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने हमलावर को मौके से दबोचकर घायल को इलाज के लिए सीएचसी में भर्ती कराया तथा तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर लिया। वहीं चिकित्सकों ने घायल नीरज को अल्ट्रासाउंड व एक्सरे के लिए जिला अस्पताल रेफर कर दिया। इस संबंध प्रभारी निरीक्षक ने बताया तहरीर के आधार मुकदमा दर्ज कर जांच जांच शुरू कर दी गयी है तथा मौके से अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया गया है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक