सीतापुर : लाखों की धनराशि खर्च फिर भी अधूरा पड़ा सामुदायिक केंद्र

सीतापुर। सकरन की दूरस्थ ग्राम पंचायत लखुवा बेहड़ में पंचायत भवन के नाम पर बना अंबेडकर सामुदायिक केंद्र जिसकी मरम्मत में 2 लाख 80 हजार रुपए खर्च दिखाए जाने के बावजूद भवन में बिजली की वायरिंग और खिड़कियां अब तक नहीं लगायी गयी हैं। भवन में रखी कुर्सियां, पंखे और ट्यूबलाइट प्रधान जी के घर की शोभा बढ़ा रहे हैं।

सामुदायिक केंद्र से पंखे, ट्यूबलाइट और कुर्सियां गायब

सामुदायिक केंद्र को ही पुस्तकालय भी बना दिया गया है। पुस्तकालय पर 40,000 की धनराशि खर्च दिखाई गई है। पुस्तकालय के नाम पर केवल एक अलमारी की खरीद की गई है। जिसमें दर्जन भर पुस्तकें पड़ी धूल खा रही हैं। इस अलमारी को सामुदायिक केंद्र के टॉयलेट में रखकर ताला लगा दिया गया है। जिससे गांव के बच्चों और ग्रामीणों को पुस्तकालय का लाभ नहीं मिल पा रहा है।

हाल सकरन की ग्राम पंचायत लखुवाबेहड़ का

वहीं सामुदायिक केंद्र में विद्युत आपूर्ति की व्यवस्था अब तक नहीं की गई है। जबकि इसी सामुदायिक केंद्र में पंचायत सहायक बैठ कर ग्रामीणों को सरकार से मिलने वाली योजनाओं का लाभ देने के लिए मौजूद रहता है। सामुदायिक केंद्र के परिसर में लगा हैंडपंप मरम्मत के अभाव में खराब पड़ा है।

सामुदायिक केंद्र भवन बना पुस्तकालय, टॉयलेट में रखी अलमारी में पड़ी है दर्जन भर पुस्तकें

मामले को लेकर खंड विकास अधिकारी सकरन धर्मेंद्र कुमार से बात की गई तो उन्होंने बताया की प्रकरण मेरे संज्ञान में नहीं है यदि ऐसा है तो जांच करवाई जाएगी और जो भी जिम्मेदार व्यक्ति दोषी निकलता है उसके विरुद्ध कार्यवाही की जाएगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें