सीतापुर: अधिवक्ता के अपहरण और हत्या के विरोध में भड़के वकील

सीतापुर। कासगंज बार एसोसिएशन की युवा अधिवक्ता मोहिनी तोमर की अपहरण के बाद हत्या किए जाने से आक्रोशित अधिवक्ताओं ने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन उप जिलाधिकारी बिसवां को सौंपा।
बिसवां लॉयर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष सुनील पांडे ने ज्ञापन देते हुए कहा कि कासगंज बार एसोसिएशन की महिला अधिवक्ता मोहिनी तोमर की दिनदहाड़े योजनाबद्ध तरीके से दुस्साहसिक रूप से उस समय अपहरण किया गया जिस समय वह न्यायालय में न्यायिक कार्य कर रही थी। इसके बाद उनकी हत्या कर दी गई। उनका क्षत विक्षत शव नग्न अवस्था में पाया गया।

यह घटना सरकार की महिला सुरक्षा एवं जीरो टॉलरेंस की नीति पर एक सवालिया निशान लगाती है। इस नृशंस घटना को लेकर बार काउंसिल आफ उत्तर प्रदेश के आवाहन पर बिसवां लॉयर्स एसोसिएशन ने ज्ञापन के माध्यम से मुख्यमंत्री जी से महिला अधिवक्ता के हत्यारों की शीघ्र गिरफ्तारी कर उन्हें कठोर दंड दिए जाने, मृतक अधिवक्ता के परिवार को सुरक्षा प्रदान करते हुए एक करोड रुपए की आर्थिक सहायता राशि व परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी दिए जाने के साथ अधिवक्ता सुरक्षा कानून ड्राफ्ट अविलंब लागू कराये जाने की मांग की गई।

ज्ञापन के दौरान अश्वनी त्रिपाठी, प्रमोद कुमार मिश्रा, राज किशोर मिश्रा, अनिल अवस्थी, विपिन कुमार, मनमोहन भार्गव, जितेंद्र वर्मा, हसीब अख्तर, निर्भय मौर्य, राजेंद्र प्रताप सिंह, कमलेंद्र बाजपेई, वीरेंद्र कुमार शुक्ला, रजनीश मिश्रा, आनंद मेहरोत्रा, पंकज मिश्रा, मो0 शोएब, रामपाल वर्मा, ओमकार नाथ तिवारी, राकेश यादव, कौशल वर्मा, कमल किशोर गुप्ता आदि अधिवक्ता गण मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें