सीतापुर : वकीलों ने 15 सितंबर तक सरकार को दी मोहलत

सीतापुर। जनपद हापुड़ के अधिवक्ताओ पर हापुड़ की पुलिस द्वारा 29 अगस्त को बर्बरतापूर्ण लाठी चार्ज किया गया जिसमें काफी निर्दोष अधिवक्ता गम्भीर रूप से घायल हुये है जिस पर शासन व प्रशासन द्वारा अभी तक कोई प्रभावी कार्यवाही न किये जाने तथा उ0प्र0 में अधिवक्ताओं की हो रही हत्या व अत्याचार पर अंकुश न लगाये जाने तथा उ0प्र0 मे अधिवक्ता सुरक्षा अधिनियम (एडवोकेट प्रोटेक्षन एक्ट) लागू न किये जाने के कारण सम्पूर्ण उ0प्र0 के अधिवक्ता आक्रोषित व आन्दोलित है।

इसी आंदोलन के क्रम में 13 सितंबर 2023 को समय 11 बजे बार एसोसिएशन सीतापुर के सभागार मे आम सभा आहूत की गयी जिसकी अध्यक्षता चन्द्रभाल गुप्त व संचालन बुद्वि प्रकाष मिश्र महासचिव ने किया।

15 सितंबर तक मांगे पूरी न होने पर बनेगी अग्रिम रणनीति

सदन मे उपस्थित सदस्यों के विचारोपरान्त सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि 15 सितंबर 2023 तक बार एसोसिएशन सीतापुर के समस्त अधिवक्तागण न्यायिक कार्य से विरत रहते हुये कलम बन्द हड़ताल पर रहेगें और जिलाधिकारी के माध्यम से राज्यपाल उ0प्र0 शासन लखनऊ को ज्ञापन प्रेशित करेगें यदि मॉगे पूरी न की गयी तो 16 सितंबर 2023 को पुनः आम सभा आहूत कर अगली रणनीति तय की जायेगी।

अधिवक्ताओं ने बैठक व प्रदर्शन कर जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन

इस रणनीति के बाद सभी अधिवक्ता प्रदर्शन करते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचे जहां पर उन्होंने डीएम को ज्ञापन सौंपा तथा अपनी रणनीति के विषय में डीएम को अवगत कराया। इस मौके पर सैकड़ों की संख्या में अधिवक्तागण मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन