सीतापुर : हिंदू संगठन से जुड़े नेता शिकायत करने कोतवाली सिधौली पहुंचे 

सीतापुर। कोतवाली सिधौली क्षेत्र का एक राहुल कुमार नमक युवक ने सोशल मीडिया पर भगवान श्रीराम को लेकर आपत्तिजनक बातें पोस्ट कर दी। जिस युवक  के खिलाफ धार्मिक भावनाएं भड़काने का केस दर्ज करवाने की मांग युवा मोर्चा ने लिखित तहरीर देते हुए की है। सिधौली के भाजपा युवा मोर्चा मंडलाध्यक्ष और हिंदू संगठनों से जुड़े नेता भी शिकायत करने कोतवाली सिधौली पहुंचे। 

सिधौली में फेसबुक पर शनिवार को राहुल कुमार  नाम के युवक ने भगवान श्रीराम को लेकर आपत्तिजनक पोस्ट डाला था। जैसे ही वह वायरल हुआ, इसका विरोध शुरू हो गया। विरोध होने पर राहुल कुमार ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट को भी प्राइवेट कर दिया था। लेकिन तब तक हिंदू संगठन के सदस्यों ने इसे देख लिया था। जिसके बाद युवा मोर्चा ने  कोतवाली सिधौली पहुंच गए। सिधौली के भाजपा युवा मंडलाध्यक्ष आलोक त्रिपाठी ने कोतवाली पहुंचकर मामले को गंभीरता से लेते हुए तुरंत कार्रवाई की मांग की।

हिंदू संगठन के भी कुछ पदाधिकारी भी वहां पहुंचे। शिकायत के बाद पुलिस ने प्राप्त तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत करवाने का आश्वासन भी दिया है। युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष आलोक त्रिपाठी ने बताया कि सोशल मीडिया पर यह पोस्ट  देखकर आहत हुए हैं। ऐसी पोस्ट डालने से लोगों की धार्मिक भावनाएं आहत होती है। ऐसे मामलों में गंभीरता से जांच कर सख्त कार्रवाई होना जरूरी है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन लखनऊ में गणतंत्र दिवस की फुल ड्रेस रिहर्सल दिल्ली में का बा! नेहा सिंह राठौर ने केजरीवाल पर गाया गाना