सीतापुर: लेखपाल राजस्व विभाग का महत्त्वपूर्ण अंग: जिलाधिकारी

सीतापुर। जिलाधिकारी अभिषेक आनंद ने सोमवार को राजकीय इण्टर कालेज सीतापुर स्थित लेखपाल प्रशिक्षण केन्द्र में नवनियुक्त लेखपालों के प्रशिक्षण सत्र का शुभारम्भ किया। इस प्रशिक्षण केन्द्र में 70 लेखपालों को आगामी 06 माह तक सैद्वान्तिक प्रशिक्षण प्रदान किया जायेगा। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने सभी प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे लेखपालों को बधाई एवं शुभकामनायें देते हुये प्रेरित किया कि पूर्ण मनोयोग, निष्ठा एवं लगन से प्रशिक्षण प्राप्त करें तथा सभी नियमों एवं शासनादेशों की समुचित जानकारी भी प्राप्त करें। किसी भी सन्दर्भ में कोई संशय होने पर तत्काल अनुभवी प्रशिक्षकों से उसका निराकरण अवश्य कर ले। अपने सम्पूर्ण पाठ्यक्रम को समय से पूर्ण करते हुये उसे उसकी पुनरावृत्ति अवश्य करें।

जिलाधिकारी ने कहा कि लेखपाल राजस्व विभाग का महत्वपूर्ण अंग है। जनता के सीधे सम्पर्क में रहकर शासन की योजनाओं को जनता तक पहुंचाने, शिकायतों एवं समस्याओं के गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के साथ साथ आपदा की स्थिति में राहत एवं बचाव कार्य में लेखपाल की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण हो जाती है। इसलिए जनता के प्रति सेवा का भाव रखते हुये अपने दात्यिवों एवं कर्तव्यों का पूरी ईमानदारी के साथ निर्वहन करें। जिलाधिकारी ने कहा कि प्रशासन की ओर से सदैव अच्छे कार्यो की सराहना की जाती है तथा उन्हें पूर्ण सहयोग भी प्रदान किया जाता है परन्तु लापरवाही, गलत आचरण तथा जनता से खराब व्यवहार करने वालों को आदि करने वालो को दण्डित किये जाने का प्राविधान है। इसलिए सभी जनता के कार्यो को निष्ठापूर्ण एवं अच्छा व्यवहार करते हुये अनुशासन एवं जिम्मेदारी के साथ कार्य करे। 

प्रशिक्षण सत्र में  अपर जिलाधिकारी ने नितीश कुमार सिंह ने कहा कि लेखपाल राजस्व व्यवस्था की रीढ़ है। आपदा के दौरान प्रबंधन में अत्यन्त महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन किया जाता है। उन्होंने प्रशिक्षण सत्र का पूर्ण लाभ उठाने हेतु प्रंेरित करते हुये कहा कि ज्ञान ही सबसे बड़ी ताकत है जिससे व्यक्ति प्रत्येक स्थान पर सम्मान प्राप्त करने का हकदार हो जाता है तथा सेवाकाल में की जाने वाली गलतियों सेे भी बचता है। 

इस अवसर पर उपजिलाधिकारी सदर ज्ञानेद्र द्विवेदी, प्रधानाचार्य लेखपाल प्रशिक्षण केन्द्र विनोद कुमार सिंह, तहसीलदार सदर बालकृष्ण सिंह, प्रधानाचार्य जी0आई0सी0 अनिल कुमार सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

ज्ञानवापी मामले में सीलबंद लिफाफे में पेश की गयी रिपोर्ट.. नन्हे-मुन्ने बच्चों से कुछ इस तरह मिले प्रधानमंत्री मोदी, वीडियो हो रहा वायरल रामनगरी अयोध्या को नव्य-भव्य रूप से सजाने की प्रक्रिया में आई तेजी लोकसभा चुनाव को लेकर CM केजरीवाल ने बनाया मास्टर प्लान 11 और 12 को लखनऊ में रहेंगी राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू