सीतापुर : विद्युत लाईन ठीक करते वक्त झुलसा लाइन मैन, हालत गंभीर

संदना-सीतापुर। मामला संदना क्षेत्र के सरवा पावरहाउस का है। रविवार की शाम करीब 7बजे सरवा पावर हाऊस से जाने वाली लाइन पर मिरकापुर के पास पप्पू पुत्र श्रीराम पावर हाउस से सटडाउन लेकर खंभे पर 11 केविए का तार जोड़ रहा था उसी समय आपूर्ति बहाल होने से लाइन मेन पप्पू बुरी तरह जल गया जिसे आनन-फानन लखनऊ स्थित सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया जिसको लेकर परिजनों ने थाने में लिखित में तहरीर दी है।

घायल की मां सीतादेवी सरवा पावर हाउस के जेई धर्मेन्द्र कुमार ड्यूटी पर तैनात कर्मचारी रजनीश कुमार, परवेज आलम पर लापरवाही का आरोप लगते हुए सदना थाने में तहरीर दी है। जिस उपरांत परिजनों ने विभिन्न मांगो घायल का इलाज का खर्च विभाग द्वारा वहन करना को लेकर सरवा पावर की आपूर्ति ठप करा दिया। साथ ही विभाग के बड़े अधिकारी से मिलने की बात करते रहे। एसडीओ शैलेन्द्र कुमार ने बताया कि विभाग के जेई धर्मेन्द्र लखनऊ स्थित अस्पताल में घायल के साथ ही है घायल लाइन मेन के इलाज की समुचित व्यवस्था की जा रही है।

उधर मौके पे शांत तरीके से उच्च अधिकारी से मिलने की मांग कर रहे परिजनों को उल्टा संदना पुलिस यहां क्या कर रहे हों मरीज के साथ जाओ यह भाषा संदना पुलिस के थे। लोगो मे काफी नाराजनी भी देखने को मिली कि उल्टा संदना पुलिस हमको ही डरा रही है। कुछ लोगो का कहना था कि संदना पुलिस मिल चुकी है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक