सीतापुर : किसान सम्मान निधि भेजने की प्रक्रिया का दिखाया लाइव प्रसारण

सीतापुर। प्रधानमंत्री किसान सम्मान दिवस उत्सव गोष्ठी के आयोजन पर किसानों को कृषि सूचना तंत्र के सुदृढी करण तथा जागरूक किया गया। बुधवार को विकासखंड पर प्रधानमंत्री किसान सम्मान दिवस पर क्षेत्र के किसानों की बैठक की गयी। इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किसान के खातों मे किसान सम्मान की धनराशि भेजने की आनलाईन टीवी के माध्यम से किसानों को लाईव दिखाया गया तथा प्राकृतिक खेती के लिये किसानों को बता कर जागरूक किया गया। इस अवसर पर ब्लाक प्रमुख मिथिलेश सिंह यादव, मंडल अध्यक्ष शिव प्रताप सिंह ने किसानों को सरकार द्वारा किसानो को कृषि यंत्रों व खेंतो कुसुम योजना के तहत छूट मिलने की जानकारी देकर किसानों को लाभ लेने की बात कही।

वहीं विकासखंड के एडीओ कृषि हरिवंश त्रिवेदी ने बताया कि किसानों को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा किसानों के खातों में किसान सम्मान की सोलवीं किश्त भेज दी गयी है। इससे किसान काफी लाभान्वित हो रहे है। उन्होंने किसान प्राकृतिक खेती कर फसलों की अच्छी उपज लें। इस अवसर पर एडीओ पीपी अनुज मिश्रा ने जायद फसल प्रबंधन के विषयों पर जानकारी दी। कृषि बीज भंडार के प्रभारी देशराज ने बताया कि कृषि बीज भंडार पर किसानों को अच्छे व प्रमाणित बीज छूट पर उपलब्ध कराये जाते है। इस अवसर पर राम निहोरे, कमलेश कुमार, इरफान अली, अभिषेक मिश्रा, सुनील कुमार आदि लोग मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन लखनऊ में गणतंत्र दिवस की फुल ड्रेस रिहर्सल दिल्ली में का बा! नेहा सिंह राठौर ने केजरीवाल पर गाया गाना CM योगी ने केजरीवाल से पूछा- क्या आप यमुना में डुबकी लगा सकते हैं”