सीतापुर। लुटेरों के हौसले इतने बुलंद हैं कि उन्होंने शुक्रवार को दिनदहाड़े सीतापुर गल्ला मंडी में साढ़े नौ लाख रूप्यों से भरा बैग व्यापारी से छीन कर फरार हो गए। घटना उस वक्त घटित हुई जब व्यापारी बैंक से पैसा निकाल कर गल्ला मंडी के अपने प्रतिष्ठान पर बाइक से उतर कर जा रहे थे। घटना के दौरान लुटेरों तथा व्यापारी के बीच हुई छीनाझपटी में व्यापारी घायल भी हुआ है। वहीं घटना से नाराज व्यापारियों ने मंडी को बंद कर हड़ताल कर दी और सचिव कार्यालय के बाहर प्रदर्शन करने लगे। जानकारी पाते ही मौके पर पुलिस विभाग के सभी आला अधिकारी तथा अन्य खुफिया विभाग की पुलिस मौके पर जा पहुंची।
प्रदर्शन कर रहे व्यापारियों को घटना का खुलासा करने के आश्वासन पर किसी तरह से पुलिस ने समझाया। जिसके बाद व्यापारी माने। वहीं व्यापारियों ने पुलिस विभाग को तीन दिनों की मोहलत दी है। उधर पुलिस ने गंभीरता से लुटेरों की धरपकड़ के लिए टीम का गठन कर टीमों को रवाना कर दिया है। घटना दोपहर 12 बजे की है। शहर के गल्ला मंडी में किसान ट्रेडर्स कंपनी के मालिक पप्पू गुप्ता तथा विनोद गुप्ता शुक्रवार को चेक से पैसा निकालने के लिए एसपी आफिस के सामने स्थित एसबीआई बैंक गए थे। जहां उन्होंने साढ़े नौ लाख रूप्या निकाला और बैग में भरकर बाइक पर सवार होकर वापस गल्ला मंड़ी स्थित अपनी फर्म पर लौटने लगे।
पुलिस आश्वासन के बाद माने व्यापारी, दी चेतावनी
इसी दौरान उनके पीछे से पल्सर सवार दो लुटेरे लग गए लेकिन शहर में कहीं भी घटना को अंजाम नहीं दे सके। इस दोनों व्यापारी अपनी फर्म पर पहुंच गए और पीछे बेठे विनोद गुप्ता बाइक से उतर कर फर्म के अंदर जाने लगे। इसी दौरान पीछे से आए पल्सर सवार बाइक लुटेरों ने विनोद गुप्ता के हाथ से बैग छीनने की कांेशिश की। छीनाछपटी हुई जिसमें विनोद को चोटे भी आई। बैग छीनने में लुटेरे सफल रहे और रूप्या लेकर फरार हो गए।
हड़ताल पर बैठे व्यापारियों ने दी तीन दिनों की मोहलत
घटना होते ही आक्रोशित व्यापारियों ने मंडी में हड़ताल कर दी और मंडी में ही स्थित सचिव कार्यालय के बाहर बैठ कर प्रदर्शन करने लगे। इसी दौरान जानकारी पाते ही एएसपी उत्तरी श्रीप्रकाश सिंह, सीओ सिटी सुशील कुमार सिंह, कोतवाल आलोक मणि त्रिपाठी भारी संख्या में पुलिस बल समेत मौके पर जा पहुंचे। पुलिस ने घटना स्थल का निरीक्षण किया और व्यापारियों से मिले। पुलिस ने व्यापारियों को आश्वासन दिया िकवह जल्द ही घटना का ख्ुालासा करेंगे। जिस पर व्यापारी नेता तथा सीतापुर कच्चा आढ़ती एवं ट्रेडर्स एसोसिएशन के महामंत्री विनय गुप्ता ने पुलिस विभाग को चेतावनी दी कि रविवार तक अगर खुलासा नहीं होता है तो सोमवार से मंडी अनिश्चितकालीन के बंद कर दी जाएगी।
पूर्व में लूट के दौरान हुई थी व्यापारी की मौत
करीब एक वर्ष पूर्व इसी गल्ला मंडी के बाहर सुबह पांच बजे सब्जी व्यापारी के साथ लूटपाट की घना हुई थी। सब्जी के थोक विक्रेता मुईन सुबह पांच बजे अपने व्यापारिक कार्य से पैसा लेकर सब्जी मंडी जा रहे थे। गल्ला मंडी गेट के बाहर पीछे से आए लुटेरों ने उन्हें धक्का दे दिया और रूप्या लूट कर फरार हो गए। घटना में घायल हुए मुईन की उपचार के दौरान मौत हो गई थी।
बुजुर्ग महिला की पिटाई कर टाप्स लूटे
अटरिया क्षेत्र के बीती रात मनवा गांव निवासी बुजुर्ग गिरिजाशंकर के घर में पत्नी के साथ अकेले रहते है। बीती रात चोर चोरी करने के लिय मकान में बिजली गुल कर घुस गये। चोरों की आहट पाकर घर मे सो रही 70 वर्षीय वृद्धा रामा जाग गयी और रामा ने शोर मचाने लगी तो एक चोर ने महिला की डंडे से पिटाई करना शुरू कर दी। जिससे सिर में चोट लगने से वह गम्भीर रूप से घायल हो गई।
मौके पर पहुंचा भारी संख्या में पुलिस बल
पत्नी को चोरों के चंगुल से बचाने दौड़े वृद्ध पति गिरजा शंकर को चोर ने धक्का देकर गिरा दिया। चोर पीडि़ता के कान से सोने के टाप्स लूट कर भागने में सफल रहे। दम्पत्ति द्वारा किये गए शोरगुल को सुन ग्रामीणों ने चोरों की घेरा बंदी कर आसपास तलाश किया। सूचना पाकर पहुचीं अटरिया पुलिस ने घायल रामा को सीएचसी सिधौली में भर्ती कराया। डॉक्टरों ने गम्भीर दशा मे ट्रामा सेंटर के लिए रिफर कर दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।