सीतापुर : विद्युत विभाग के वादों को झेल रहे मछरेहटा वासी

सीतापुर । मछरेहटा में वैसे तो विद्युत विभाग की कार्यशैली पूरे जनपद में लचर है जनपद के ग्रामीण इलाकों की बात कर ले तो उन्हें विद्युत आपूर्ति बमुश्किल 2 से 3 घण्टे ही मिल पा रही है और ऊपर से थोड़ी बूंदाबांदी हो जाये फिर क्या कहने हफ़्तों तक ग्रामीण इलाकों में बिजली नही पहुंचती क्योकि विभाग के तार व खम्भे थोड़ी से हवा में ही गिर जाते है हवा चली की समझो बिजली गई जनपद के मछरेहटा क्षेत्र का बहुत बुरा हाल है क्योंकि विभाग के अधिकारी कुछ करना ही नही चाहते बताते चले कि पिछले वर्ष जुलाई माह में किसानों , व्यपारियो व आम जनता ने आपूर्ति न मिलने के कारण मछरेहटा का पॉवर हॉउस घेरा तो तत्कालीन विभागीय अधिकारी गर्मियों में हाफ़ते हाफते मछरेहटा पहुंचे जिनमे एक्सईएन नंदलाल , मिश्रिख उपजिलाधिकारी गौरव रंजन, श्रीवास्तव, क्षेत्राअधिकारी मिश्रिख सुशील कुमार यादव, एसडीओ धुसिया,जेई समित कुमार जनता से मान मनउवल करके एक माह के भीतर 10 एमवीए का ट्रांसफार्मर रखने का आश्वाशन दिया था।

जिससे ग्रामीणों ने स्वीकार कर धरना समाप्त किया था लेकिन एक वर्ष बीत जाने के बाद भी विभाग ट्रांसफार्मर न लगवा पाया जब मछरेहटा में विद्युत व्यवस्था बिल्कुल चरमरा गई कस्बे व ग्रामीणों को महज 4 घण्टे ही सप्लाई मिल रही थी तो अगस्त 2023 माह में एक अनिश्चित कालीन धरना शुरू किया जिस दिन धरना शुरू हुआ उसी दिन शाम को मजिस्टेट नायब तहसीलदार योगेश बाजपेयी मौके पर पहुंचे जनपद के अधीक्षण अभियंता ने ग्रामीणों को एक लिखित पत्र सौपा की आपका 10 एमवीए का ट्रांसफार्मर एक माह के अंदर लग जायेगा ग्रामीण तब भी नही माने तो अधीक्षण अभियंता ने हाथ से लिख कर दिया कि आप धरना समाप्त करे आपका ट्रांसफार्मर एक माह में लग जायेगा ।

ट्रांसफार्मर के नाम पर डेढ़ साल से पहाड़ा पढ़ा रहा विद्युत विभाग

विडम्बना यह है कि धरना दिए हुए तीन माह गुजर गए है लेकिन विभाग अभी भी ट्रांसफार्मर नही लगा सका जब कभी भी कोई जानकारी लेता है तो कोई भी ठोस जवाब जिले के अधिकारियों के पास नही है बताते चले कि मछरेहटा विद्युत उपकेंद्र पर लोड अधिक होने के कारण पहले से लगे पुराने ट्रांसफार्मर ठीक से काम नही कर रहे है जिसकी वजह से समस्त आम जनता को इसका खामियाजा भुगतना पड़ रहा है यदि आपूर्ति आ भी जातई है तो लाइन मैन के द्वारा घण्टो तक जर्जर तारो व टूटे फेस को जोड़ने के लिए शट डाउन ले लिया जाता है क्षेत्र में विद्युत व्यवस्था चरमराई हुई है विद्युत व्यवस्था की इतनी बुरी स्थिति के बावजूद भी विजिलेंस टीम करीब दो बार तब से छापा डाल चुकी है इससे व्यापारी, किसान ,आम जनमानस बहुत बुरी तरह प्रभावित है।

मछरेहटा क्षेत्र के ग्रामीणों में बीहट निवासी राहुल सिंह ने बताया कि मंगलवार को सीतापुर डिवीजन के एक बड़े अधिकारी से ट्रांसफार्मर बदलवाने की बात की तो उन्होंने टालते हुए यह कहा कि मछरेहटा में ट्रांसफार्मर लगना बहुत मुश्किल है वही कस्बे के तीन प्रधान मनोज रावत मछरेहटा ,कलीम अहमद बहोरनपुर ,मो रईस राठौरपुर ने दिनाँक 30 तक ट्रांसफार्मर न रखने पर विभाग के अधिकारियों के विरुध्द ज्ञापन देने की बात कही है ।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें