सीतापुर : मणिपुर की घटना ने देश को किया शर्मसार

सीतापुर। मणिपुर में हो रही लगातार हिंसा के विरोध में आज सीतापुर जिला/शहर कांग्रेस कमेटी के तत्वावधान में म्युनिसिपल मार्केट स्थित अंबेडकर पार्क में कांग्रेसजनों द्वारा उपवास रखा गया। जिला अध्यक्ष उत्कर्ष अवस्थी ने कहा कि लगभग दो महीने से ऊपर हो गए हैं और मणिपुर भयंकर हिंसा का शिकार हो रहा है। खुलेआम हत्याएं हो रही हैं। महिलाओं को निर्वस्त्र करके घुमाया जा रहा है लेकिन केंद्र सरकार मौन धारण किए हुए है। जिला अध्यक्ष ने कहा कि मणिपुर के मुख्यमंत्री का गैर जिम्मेदाराना बयान कि ऐसी अनेकों घटनाएं होती रहती हैं इसके बाद मणिपुर के मुख्यमंत्री का त्यागपत्र ले लेना चाहिए और सरकार को भंग कर देना चाहिए। आज जो कुछ मणिपुर में हो रहा है उससे पूरे देश का सिर दुनिया के सामने शर्म से झुक गया है।

मणिपुर हिंसा के विरोध में कांग्रेसजनों ने रखा उपवास

महिला कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव शमीना शफीक ने कहा कि भाजपा सरकार द्वारा दिया गया नारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ नारा नहीं एक चेतावनी थी जिसमें यह कहा गया था कि बेटी बचा सकते हो तो बचा लो और बच जाएं तो पढ़ा लेना। डॉ० विजय नाथ अवस्थी ने कहा मणिपुर की हिंसा भारत के लोकतंत्र में काले अध्याय के रूप में लिखी जाएगी। मणिपुर हिंसा के विरोध में उपवास कार्यक्रम में प्रमुख रूप से जिला अध्यक्ष उत्कर्ष अवस्थी, शहर अध्यक्ष संतोष भार्गव, पूर्व विधायक हरीश बाजपेई, डॉ विजय नाथ अवस्थी, शमीना शफीक, विनीत दीक्षित, पूर्व विधायक राकेश राठौर, आमोद मिश्र, राज किशोर सिंह, नरेंद्र वर्मा, अल्पना सिंह, शिशिर बाजपेई, सुभाष राजवंशी, कमला रावत, ममता वर्मा, शुबी खान, हसीना खातून।

शबनम, रवि प्रकाश, गुरुशरण द्विवेदी, रफीक बेग, रमेश निषाद, लवकुश मिश्रा, कृष्ण कुमार मेहरोत्रा, तारीक फारूकी, चोक्ष विभु, ओपी मिश्रा, जमुना शर्मा, राकेश अवस्थी, श्रेष्ठ तिवारी, सुधीर पांडे, दिलेर सिंह, कृष्ण दत्त मिश्र, विनीता राजवंशी, पुष्पा भार्गव, मीना मिश्रा, एमएल पांडे, पिन्दर सिंह, गंगासागर मिश्रा, डॉ० मसरूर अली, उदय चंद्र, धीरेश कश्यप, आनंद श्रीवास्तव, संजय दीक्षित ,संजय सनी, पुष्पेंद्र सिंह, प्रेमलता शुक्ला, रत्नम राठौर, पीयुष अवस्थी, इमरान अली, कल्लन खान, गुफरान खान, चैधरी अलाउद्दीन, पीयुष मिश्रा, मिहीलाल, ताराचंद भार्गव, मुनीर गाजी, केसी शुक्ला, विपिन राजवंशी, अंकित कुमार, अनुपम राठौर, सरवन राठौर, अजितेश श्रीवास्तव, मनोज वर्मा आदि उपस्थित रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें