सीतापुर: ट्रांसफार्मर को ठंडा रखने के लिए किये जा रहे अनेकों प्रयास

सिधौली: सीतापुर में भीषण गर्मी का कहर जारी है। तापमान 45.2 डिग्री सेल्सियस है। पारा बढ़ने पर बिजली की डिमांड भी बढ़ गई है। पिछले पांच दिन मे सिधौली में 26% मेगावाट बिजली की डिमांड बढ़ गई है। ट्रीपिंग की समस्या आ रही है। घोषित कटौती के अलावा अघोषित कटौती भी हो रही है। ग्रामीण क्षेत्र में 2 से 3 घंटे की कटौती हो रही है। ज्यादा गर्मी होने से खपत भी काफी बढ़ गई है। बुधवार को इस सीजन का सबसे ज्यादा तापमान था।

मौसम विभाग  ने आगामी तीन दिन को पारे में 2-3 डिग्री की और बढ़ोत्तरी होने की आशंका जताई है। यानी पारा 45 डिग्री पार जाने की प्रबल संभावना है। इसके अलावा आगामी पांचों रातों का पारा 35 डिग्री पहुंचने का अलर्ट जारी किया है। अगर जिले के उच्च आलाधिकारी ध्यान दे एवं सभी नगर पालिका एवम् नगर पंचायत को निर्देश दे की। सार्वजनिक स्थानों पर आमजन को तेज धूप से बचाने के लिए ग्रीन नेट का टेंट लगा दिया जाए तो नजारा भी कुछ अलग होगा। सिधौली के सभी विद्युत कर्मी अपना पूरा सहयोग देने के बाद भी धरातल की दशा में कुछ बदलाव दिखा है। अधिक्षण अभियंता ने विद्युत उपभोक्ताओं से निवेदन भी किया है की 

अपने घरों के उपकरण एक साथ ना जलाए,भारी विद्युत उपकरणों का प्रयोग सुबह 6 बजे से 9 बजे तक ही करे,अपने Ac के टेंपरेचर की 24 डिग्री ही रहे तथा समय समय पर बंद भी करे,सजावट एवं दिखावे के लिए विद्युत का प्रयोग न करे, बिजली चोरी करने वालो की शिकायत करे जैसी कई नियमो पर अपील की है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

कुंभ में कौन-सी माला बेच रही मोनालिसा सुभाष चंद्र बोस के चार बड़े संदेश ज्ञानवापी मामले में सीलबंद लिफाफे में पेश की गयी रिपोर्ट.. नन्हे-मुन्ने बच्चों से कुछ इस तरह मिले प्रधानमंत्री मोदी, वीडियो हो रहा वायरल रामनगरी अयोध्या को नव्य-भव्य रूप से सजाने की प्रक्रिया में आई तेजी