सीतापुर : आग लगने से कई घर जले, चार बकरियों की जलकर मौत

सीतापुर। बिसवां तहसील क्षेत्र में बुधवार को लगी आग से कई घर जलकर स्वाहा हो गए। जिसमें लाखों का नुकसान होना बताया जा रहा है वहीं इस घटना में चार बकरियों के जलकर मरने की सूचना भी है। सूचना पाकर मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाडि़यों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया है और घटना के बाद प्रशासनिक अधिकारियों ने मौका मुआयना कर आर्थिक सहायता दिलाने का आश्वाशन दिया है। घर की आग ने लिया विकराल रूप मामला बिसवां कोतवाली इलाके का है। यहां के ग्राम अलीबख्सपुरवा मजरा पुरैनी निवासी नत्थू पुत्र टोडी के घर में अज्ञात कारणों से आग लग गयी। मिली जानकारी के मुताबिक, चूल्हे से उठी चिंगारी से तेज हवाओं के चलते विकराल रूप धारण कर लिया और देखते ही देखते आग के गांव के कई घरों को अपनी जद में ले लिया।

तहसील बिसवां इलाके की घटना, मौके पर पहुंचे अधिकारी

इस आग से गांव के ही अनिल, सुशील, कामता, नत्थू, लक्ष्मण और सोने लाल कर मकान जलकर खाक हो गए और इन ग्रामीणों की पूरी संपत्ति जलकर खाक हो गयी। आग का विकराल रूप देखकर मामले की जानकारी फायर ब्रिगेड को बकरियां भी आग में जली इस विकराल आग में ग्रामीण अपनी संपत्तियों को बचाने की जद्दोजहद करने में जुटे रहे। फायर ब्रिगेड की गाडि़यों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया है। आग की चपेट में आकर तकरीबन 5 बकरियों की भी जलकर मौत हो गयी। आग लगने से सूचना पर प्रशासनिक अफसरों और लेखपाल ने पहुंचकर मौका मुआयना किया है और पीडि़त परिवारों को 24 घण्टे में आर्थिक सहायता दिलाने की जिला प्रशासन को रिपोर्ट भेजने की कार्यवाई शुरू कर दी है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें