सीतापुर : फंस सकती है सीतापुर के कई रसूखदारों की गर्दन

सीतापुर। सपा नेता व पूर्व सांसद आजम खां की यूनिवर्सिटी की परतें दर परतें खुलनी शुरू हो गई है। सूत्र बताते है कि सीतापुर की रिजेन्सी स्कूल के छापा पड़ने के दौरान जो अहम दस्तावेज मिले हैं उनसे ऐसे-ऐसे खुलासे हो रहे हैं कि आईटी के अधिकारी भी चौक रहे है। बताया जाता है कि यूनिवर्सिटी के ट्रस्ट में मिली एक हजार करोड़ की धनराशि में अकेले सीतापुर से चालीस प्रतिशत की धनराशि ट्रस्ट में जमा कराई गई है। जिसमें सीतापुर के ऐसे-ऐसे रसूखदार शामिल हैं जिसमें नेता, ठेकेदार तथा कुछ अधिकारी भी शामिल है।

बताते चलें कि बीते बुधवार की सुबह सीतापुर में अचानक आईटी के अधिकारियों ने शहर के रिजेन्सी स्कूल की दोनों शाखाओं में छापामार कार्रवाई की थी। कार्रवाई लगातार तीन दिनों तक चली थी। इस दौरान अधिकारियों के हाथ अनेकों अहम दस्तावेज लगे थे। तीन दिनों तक चली पूछताछ में अधिकारियों को अनेकों अहम सुराग भी लगे। सूत्रों की मानें तो आजम खां की यूनिवर्सिटी के ट्रस्ट में जो एक हजार करोड़ की धनराशि मिली है उसमें सीतापुर ऐसा जिला हैं जहां से अकेले चालीस प्रतिशत की धनराशि भेजी गई है।

सूत्र बताते हैं कि अधिकारियों के हाथ अनेकों ऐसे दस्तावेज लगे हैं जिनमें ट्रस्ट को पैसा भेजने वालों के नाम आदि शामिल है। अधिकारिक सूत्रों के मुताबिक सीतापुर के अनेकों नेता, ठेकेदार व कुछ अधिकारी है। सूत्रों की मानें तो आईटी जल्द ही इन नेताओं, ठेकेदारों तथा अधिकारियों को बुलाकर पूछताछ कर सकती है। वहीं इस खुलासंे के बाद से ऐसे रसूखदारों में हड़कंप मचा हुआ है और वह बचने की जुगत तलाशने लगे है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें