महमूदाबाद, सीतापुर। महमूदाबाद कोतवाली क्षेत्र के बाबूपुर गांव में संदिग्ध परिस्थितियों में एक विवाहिता लापता हो गयी। परिजनों को लापता विवाहिता के कमरे से सुसाइड नोट मिला। ससुर निजामुद्दीन ने कोतवाली में तहरीर देकर विवाहिता की तलाश की मांग की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
महमूदाबाद के बाबूपुर निवासिनी खुशनुमा (25) पत्नी मोईनुद्दीन गुरुवार की शाम छह बजे घरेलू सामान लेने दुकान को गई थी, जिसके बाद वापस नहीं लौटी। परिजनों द्वारा काफी खोजबीन के बाद भी खुशनुमा का कोई पता नही चल सका। खुशनुमा के कमरे की तलाशी लेने पर एक सुसाइड नोट पड़ा मिला तथा कमरे में रखे जेवर और मोबाइल गायब मिला। सुसाइड नोट में लिखा है कि “हमारी वजह से सबको तकलीफ होती थी क्योंकि हम पर झूठा इल्जाम लगाया जाता था। अगर भरोसा नहीं था तो बाहर क्यों गए थे ?
हम ऐसी जगह मरेंगे कि लाश तक नही पाओगे और मोईनुद्दीन तुम दूसरी शादी कर लेना। क्योंकि आप लोग ताना मारते थे कि मैं मोटी हूं। मैं झूठे इल्जाम सुनते-सुनते परेशान हो गई थी और मेरे बर्दाश्त के बाहर हो गया था। आप रोज-रोज तलाक करते थे आप लोगों के शक ने मेरी जान ले ली। रेलवे के नीचे या नदी में अपनी जान दे दूंगी।“ इस सुसाइड नोट के बाद मिली तहरीर के आधार पर पुलिस ने विवाहिता की तलाश शुरू कर दी है। कोतवाल अनिल सिंह ने बताया कि लापता विवाहिता के मोबाइल नंबर का सीडीआर मंगवाया गया है। विवाहिता की तलाश की जा रही है।