सीतापुर। तीन अलग-अलग हादसों में एक वृद्ध समेत दो युवकों की मौत हो गई। रामकोट थाना क्षेत्र में शुक्रवार शाम हाई टेंशन तार गिरने से एक वृद्ध की दर्दनाक मौत हो गई। लिल्सी गांव निवासी वृद्ध श्रीराम घास काटने खेत गए थे, जहां 11000 हाई टेंशन विद्युतलाइन जर्जर तार गिरने से खेत में दर्दनाक मौत हो गई। सूचना पाकर रामकोट थाना प्रभारी संजीव कुशवाहा व तहसीलदार मिश्रिख सुश्री सुरभि राय मौके पर पहुंचे। वृद्ध के परिजन शव ना उठाए जाने की जिद पर अड़े रहे। विद्युत विभाग के एसडीओ व जेई नीरज वर्मा द्वारा 5 लाख विभाग से मुआवजा दिलाने जाने के आश्वासन पर परिजन माने तब जाकर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेजा। पिसावां थाना क्षेत्र के बरगावां निवासी रामनरेश ने थाने पर सूचना दी है कि भाई अखिलेश 45 वर्ष गन्ना का खेत देखने गये थे जहां पर पडोस मे स्थिति दुघटिया तालाब के किनारे गये जहां पर पैर फिसल गया जिससे भाई अखिलेश की डूब कर मौत हो गयी।
थाना रामकोट तथा पिसावां में घटित हुई घटनाएं
वहीं चैखडिया गांव निवासी सुरेश 50 वर्ष अपने बाग गये थे जहां पर यूके लिपटिस की पेंड की डाल टूट कर किसान के ऊपर गिर गयी जिससे किसान सुरेश गंम्भीर रूप से घायल हो गये। परिजनों ने हरदोई के जिला अस्पताल भर्ती कराया जहां पर इलाज के दौरान सुरेश ने दम तोड दिया। लेखपाल शिवशंकर ने बताया वह बरगावां मौके पर पहुंच कर जांच रिपोर्ट अधिकारियों को दी है। वहीं चैखडिया की लेखपाल लक्ष्मी मिश्रा ने बताया जांच के लिये मौके गांव पहुंच रही है। एसडीएम अभिनव यादव ने बताया तालाब मे डूबने से हुई किसान की मौत की सूचना मिली है जिससे आपदा के तहत सहायता दिलायी जायेगी तथा चैखडिया गांव के किसान की मौत पेंड की डाल गिरने या पेंड पर चढने से मौत हुई है। जांच के लिये मौके पर लेखपाल को भेजा गया है।