सीतापुर। शहीद दिवस के अवसर पर गत वर्षों की भांति इस साल भी दो दिवसीय संजीवन संस्था के तत्वावधान में रक्तदान महाशिविर का आयोजन सेक्रेड हार्ट हायरसेकेंड्री स्कूल में किया जा रहा है। रक्तदान के पहले दिन जहां दो सौ लोगों ने रक्तदान किया था वहीं रक्तदान शिविर के दूसरे दिन हरगांव विधायक तथा राज्यमंत्री सुरेश राही ने रक्तदान शिविर में पहुंचकर रक्तदान किया। इस दौरान भारत माता की जय तथा वंदेमातरम के नारे शिविर में गूंजत रहे।
क्रासर-बोले सुरेश राही रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं
इस दौरान उन्हो्रंने कहा कि रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं। यह करके हम किसी जरूरतमंद की जान बचाने का पुण्य कर सकते हैं। रक्तदान से ग्राही को तो लाभ होता ही है साथ साथ दाता के स्वास्थ्य पर भी बेहतर प्रभाव पड़ता है। इसलिए सभी को ऐसे अभियान में बढ़चढ़ कर हिस्सा लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि हमारी एक बूंद खून देने से अगर किसी की जान बच रही है तो रक्तदान जरूर करना चाहिए। रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं।
संजीवन अध्यक्ष आकाश बजरंगी ने बताया कार्यक्रम के पहले दिन जहां 200 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया था वहीं आज दूसरे दिन रक्तदाताओं की भीड़ उमड़ रही है, गतवर्ष का रिकार्ड भी टूटेगा। रक्तदान में सीतापुर की कई समाज सेवी संस्थाएं जिनमें पतांजली योग पीठ, आजाद हिंद भगत संघठन, राउंड टेबल इंडिया, आपकी आस फाउंडेशन, राम कृपा सेवा संस्थान, ओशा, एक नई उड़ान, जेसीई, रोटरी क्लब, इन्हर वहील, वैश्य समाज उत्तर, अग्रवाल सभा, अखिल भारतीय युवा मरवाड़ी मंच, सिख सेवक जत्था आदि ने अपनी भागीदारी की।