सीतापुर : कारागार राज्यमंत्री ने मुख्यमंत्री को लिखा पत्र

सीतापुर। उ0प्र0 के राज्यमंत्री कारागार सुरेश राही ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर अपील की है कि जनपद सीतापुर में प्रचुर मात्रा में उपलब्ध बंजर भूमि पर पशु आश्रय स्थल तथा गोशालाओं के निर्माण कराए जाए। मुख्यमंत्री को भेजे गए पत्र में उन्होंने कहा है कि जनपद सीतापुर की लहरपुर तहसील एवं सीतापुर में निराश्रित पशुओं एवं गोवंश की बहुलता है। पशुओं की संख्या के हिसाब से तैयार की गई गोशालायें अपर्याप्त हैं। इसको दृष्टिगत रखते हुए उन्होंने ग्राम पंचायत की खाली पड़ी जमीन आदि पर गोशालाओं के निर्माण कराये जाने की मांग की है।

उन्होंने लिखा है कि बंजर भूमि पर पशु आश्रय स्थल के निर्माण से बंजर भूमि को उपजाऊ बनाने तथा प्राकृतिक खेती को बढ़ावा मिलेगा। इसके साथ ही पशुओं/गोवंश की सुरक्षा होगी तथा इनके सह-उत्पादों से पोषण के साथ ही आसपास के पशुपालकों के आमदनी का स्रोत भी बढ़ेगा। कारागार राज्यमंत्री ने अपने पत्र में यह भी अवगत कराया है कि गांव में छोड़े गए चारागाहों पर लगातार अवैध कब्जे होते जा रहे हैं। इनका समुचित सदुपयोग के लिए गोशालाओं का निर्माण आवश्यक है।

इसलिए तहसील लहरपुर एवं सीतापुर के अलावा अन्य तहसीलों में चारागाह के लिए छोड़ी गयी भूमि को चिन्हित कराकर गोशालाओं का निर्माण कराया जाये। उन्होंने कहा कि गोशाआलों के निर्माण से आवारा पशुओं से होने वाली फसलों की हानि की समस्या के समाधान के साथ-साथ निराश्रित पशुओं एवं गोवंश को संरक्षित किया जा सकेगा। उन्होंने गोशाला/पशु आश्रय स्थल निर्माण के लिए चारागाहों/बंजरभूमि का विवरण भी संलग्न किया है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें