सीतापुर : जनकल्याण पीएम-सूरज पोर्टल का राज्यमंत्री ने किया शुभारम्भ

सीतापुर। वंचित वर्गों के लिए आउटरिच कार्यक्रम के अंतर्गत प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के द्वारा प्रधानमंत्री सामाजिक उत्थान एवं रोजगार आधारित जनकल्याण (पीएम-सूरज) पोर्टल का शुभारम्भ किया गया। उक्त कार्यक्रम में राष्ट्रीय अनुसूचित जाति वित्त और विकास निगम, राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग वित्त और विकास निगम एवं राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी वित्त एवं विकास निगम के बैंक के माध्यम से वितरित 01 लाख लाभार्थियों को रियायती ऋण वितरण भी किया गया। प्रधानमंत्री ने विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों से वार्ता भी की एवं सभी को संबोधित भी किया। कार्यक्रम का सजीव प्रसारण कलेक्ट्रेट सभागार में किया गया।

कार्यक्रम के दौरान नगर विकास राज्यमंत्री राकेश राठौर गुरू ने कहा कि हमारी सरकार अन्तिम पायदान पर खड़े व्यक्ति तक लाभ पहुचाने का काम कर रही है। सफाई कर्मचारियों को आवश्यक सुविधाएं भी उपलब्ध करायी जा रही है, जिससे कि उनको किसी भी प्रकार की बीमारी न हो। प्रधानमंत्री की सोच है कि छोटे से छोटे काम करने वाले वर्कर आत्मनिर्भर बने। साथ ही सरकार सभी को आत्मनिर्भर बनाने पर काम कर रही है। उन्होंने कहा कि जिन पात्रों का आयुष्मान कार्ड अभी तक नहीं बना है उनका जल्द से जल्द आयुष्मान कार्ड बनाया जायेगा।

इस दौरान पी०एम० नमस्ते योजना के लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड का वितरण, पी०एम० नमस्ते योजनान्तर्गत सीवर और सेप्टिक टैंक के श्रमिकों को पी०पी०ई० किट का वितरण, उ०प्र० सहकारी ग्राम विकास बैंक के ऋण प्राप्तकर्ताओं को चेक का वितरण, आर्यावर्त बैंक के द्वारा राष्ट्रीय अनुसूचित जाति वित्त और विकास निगम, राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग वित्त और विकास निगम के लाभार्थियों को ऋण स्वीकृति प्रमाण-पत्रों का वितरण, जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग द्वारा लाभार्थियों को प्रमाण-पत्र का वितरण, जिला अग्रणी बैंक के द्वारा स्टार्टअप योजना के लाभार्थियों को प्रमाण-पत्र का वितरण भी किया गया।
कार्यक्रम के दौरान सांसद सीतापुर राजेश वर्मा, जिला पंचायत अध्यक्ष के प्रतिनिधि शिवसागर गुप्ता, जिलाधिकारी अनुज सिंह, अपर जिलाधिकारी नीतीश कुमार सिंह, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 हरपाल सिंह, जिला समाज कल्याण अधिकारी हर्ष मवार, जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी रविशंकर गिरि, अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका सीतापुर वैभव त्रिपाठी सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन लखनऊ में गणतंत्र दिवस की फुल ड्रेस रिहर्सल दिल्ली में का बा! नेहा सिंह राठौर ने केजरीवाल पर गाया गाना CM योगी ने केजरीवाल से पूछा- क्या आप यमुना में डुबकी लगा सकते हैं”