सीतापुर: शादी का झांसा देकर नाबालिक बालिका का किया यौन शोषण

मछरेहटा-सीतापुर थाना क्षेत्र मछरेहटा के एक गांव के रहने वाले नाबालिक बालिका के पिता ने मछरेहटा थाने में तहरीर दी कि उसकी नाबालिक बालिका को मछरेहटा थाना क्षेत्र के हिसामपुर के फहीम व उसके दोस्तो ने बहला फुसला कर भगा ले गए तथा उसे चार दिन बाद घर से भगा दिया बालिका के पिता ने बताया कि आरोपी पूर्व से शादी शुदा है।

वही बालिका ने भी  आरोपी पर दो साल से प्रेम प्रसंग व अश्लील वीडियो बनाने का आरोप लगया नाबालिक ने बताया कि फहीम अक्सर वीडियो वायरल कर देने की धमकी देकर बुलाता रहा और उसका यौन शोषण करता रहा बीती दिनाँक 1जून को आरोपी फहीम व उसके दोस्त लड़की को बहला फुसला कर भगा ले गए और धर्म परिवर्तन कर शादी करने का बहाना बनाया।

उसी दिन लड़की के पिता ने थाना मछरेहटा में तहरीर भी दी थी लेकिन कोई कार्यवाही नही हुई वही चार दिन लड़की को घर मे रखने के बाद आरोपी ने उसे घर से भगा दिया ।लड़की सीधे थाने पहुंची लेकिन पुलिस द्वारा उसका मेडिकल परीक्षण न करवा कर उसे परिजनों को सुपुर्द कर दिया वही जानकारी पाकर बड़ा हनुमान मंदिर महन्त प्रीतमदास दास लड़की व उसके परिजनों को लेकर थाने पहुंचे जहाँ थाना प्रभारी ने मुकदमा लिखने व मेडिकल कराने की बात कही। अब सवाल यह है कि 1जून से अब तक नाबालिक बालिका का मेडिकल परीक्षण पुलिस द्वारा क्यो नही कराया गया? ऐसे अपराध में पुलिस द्वारा देरी क्यो की गई?

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

कुंभ में कौन-सी माला बेच रही मोनालिसा सुभाष चंद्र बोस के चार बड़े संदेश ज्ञानवापी मामले में सीलबंद लिफाफे में पेश की गयी रिपोर्ट.. नन्हे-मुन्ने बच्चों से कुछ इस तरह मिले प्रधानमंत्री मोदी, वीडियो हो रहा वायरल रामनगरी अयोध्या को नव्य-भव्य रूप से सजाने की प्रक्रिया में आई तेजी