सीतापुर: मंदिर से घर लौट रही महिला के गले से बदमाशों ने झपटी सोने की चेन

  • कोतवाली महमूदाबाद कस्बे की घटना
  • बाइक सवारों ने दिया घटना को अंजाम

महमूदाबाद, सीतापुर। कोतवाली महमूदाबाद इलाके में मंदिर से घर जा रही महिला के गले से बाइक सवार बदमाशों ने चेन छीन ली। घटना कस्बे के चिकमण्डी चौराहे पर हुई। दिनदहाड़े हुई वारदात के बाद इलाके में दहशत व्याप्त है। सूचना पर पहुॅंची पुलिस ने दुकानों पर लगे सीसीटीवी कैमरे छानने शुरू किए किन्तु फिलहाल कोई सफलता हाथ नहीं लग सकी। पीड़िता के पुत्र की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।

कोतवाली महमूदाबाद कस्बे के सरावगी टोला निवासी श्यामा देवी पत्नी कृष्ण कुमार सिंह मंगलवार की सुबह अपनी देवरानी कुमकुम, आशा देवी और किरन के साथ मां संकटा देवी धाम दर्शन करने गई थीं। सुबह करीब साढ़े आठ बजे वह मंदिर से वापस अपने घर आ रही थीं। इसी बीच चिकमण्डी चौराहे पर दो अज्ञात बाइक सवार आए और उनके गले में पड़ी सोने की करीब दस ग्राम की चेन छिन ली। महिला ने शोर मचाया किन्तु तब तक बदमाश बाइक सहित फरार हो चुके थे।

पीड़िता ने घर आकर परिजनों को घटनाक्रम से अवगत कराया, जिसके बाद सूचना पर पहुॅंची पुलिस ने पूछताछ शुरू की। महिला ने बताया कि एक शख्स ने सफेद शर्ट और नीली जींस पहन रखी थी। पुलिस ने चौराहे की दुकानों पर लगे सीसीटीवी कैमरे तलाशे किन्तु फिलहाल पुलिस को कोई सफलता हाथ नहीं लग सकी। कोतवाल अनिल सिंह ने बताया कि पीड़िता के पुत्र अमित की तहरीर पर केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश की जा रही है।

चोरों ने धावा बोल 30 हजार की संपत्ति उड़ाई –

महमूदाबाद, सीतापुर। सदरपुर के गोडैचा चौराहे पर चाय की दुकान में बीती रात चोरों ने धावा बोलकर करीब 30 हजार की संपत्ति चोरी कर ली। घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है। सदरपुर के गोडैचा चौराहे पर अल्हनापुर के दुर्गेश पुत्र राम खेलावन की इंडियन ऑयल पेट्रोल पंप के पास चाय की दुकान है।

सोमवार की रात अज्ञात चोर दुकान में घुस गए और 15 हजार की नकदी, सिगरेट, पान मसाला समेत करीब 30 हजार की संपत्ति चोरी कर ले गए। घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। पीड़ित ने घटना की जानकारी तहरीर देकर पुलिस को दे दी है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन