
- विधायक ज्ञान तिवारी व बिसवां एसडीएम ने दी चार-चार लाख की चेक
तंबौर-सीतापुर। रतनगंज में शुक्रवार को हुए नाव पलटने से हुए हादसे में मारे गए तीन लोगों के परिजनों को प्रशासन द्वारा आर्थिक सहायता दी गई। क्षेत्रीय विधायक ज्ञान तिवारी के साथ एसडीएम बिसवां मनीष कुमार ने रतनगंज जाकर परिजनों को चार-चार लाख का आर्थिक अनुदान का कागज हादसे में जान गंवाने वाली खुशबू की मां को सौंपा।
इस मौके पर गॉंव के भारी संख्या में मौजूद लोगों के सामने विधायक ने बताया कि सभी पीड़ित तीनों परिजनों के खाते में धनराशि भेज दी गई है। ज्ञान तिवारी ने कहा कि होली के दिन डूबने वाले दिनेश का पीएम न होने के कारण आज सहायता नहीं मिल सकी लेकिन उनके पिता को भी मुख्यमंत्री कोष से जल्द ही सहायता दिलाने का प्रयास किया जायेगा।
सरकार जीवन गँवा चुके लोगों को वापस तो नहीं ला सकती परंतु उनकी आर्थिक सहायता करके उनके दुःख में हाथ बंटा सकती है। इस मौके पर थाना प्रभारी तंबौर राकेश कुमार सिंह, थाना प्रभारी रेउसा हनुमंत लाल तिवारी, जिला संयोजक बजरंग दल नीरज, विश्वहिंदू परिषद के संदीप अवस्थी सहित तमाम लोग मौजूद थे।