सीतापुर : ब्लॉक मुख्यालय से मोटरसाइकिल हुई चोरी

मछरेहटा-सीतापुर। थाना क्षेत्र मछरेहटा में ब्लॉक मुख्यालय पर अपने काम से आये हुए फरियादी की मोटरसाइकिल हुई चोरी ।मोटरसाइकिल चोरी के मामले में यह चौथी चोरी की वारदात कस्बे में हुई है इससे पहले भी मछरेहटा के बैंक व विद्यालय से साइकिल व मोटरसाइकिल चोरी हो चुकी है।

 जिसमे एक मोटरसाइकिल को पुलिस ने अभियुक्त सहित जब्त किया था। परंतु पुनः एक मोटरसाइकिल की चोरी मछरेहटा ब्लॉक परिसर से हो गयी है बताते चले कि मिर्जापुर उत्तरी ग्राम पंचायत के मजरा पहलीपुरवा के रहने वाले हरिशंकर अपनी मोटरसाइकिल यूपी चौतीस ए वाई 9512 से ब्लॉक मछरेहटा किसी कार्य से आये थे मोटर साइकिल खड़ी करके वह अधिकारियों के कमरे में चला गया लौट के वापस आया तो मोटर साइकिल अपनी जगह नही थी काफी ढूंढा लेकिन मोटरसाइकिल नही मिली इस बावत हरि शंकर ने थाना मछरेहटा में मोटरसाइकिल चोरी होने की सूचना दी है ।