
सीतापुर। सोमवार को सीतापुर सांसद राजेश वर्मा ने कैंट रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया। स्टेशन पर यात्री सुविधाओं की व्यवस्थाओं को देखा। स्टेशन पर राष्ट्रीय ध्वज नही होने व यात्रियों की सुविधा के लिए लगाई गई लिफ्ट बन्द होने के कारण नाराजगी व्यक्त की। तत्काल लिफ्ट चलवाने व राष्ट्रीय ध्वज लगाने के निर्देश दिए। पेयजल व्यवस्था को ठीक रखने व स्वच्छता के विशेष निर्देश दिए। यात्रियों से वार्तालाप कर भी समस्याओं के बारे में जानकारी की। बताते चलें कि सीतापुर कैंट स्टेशन अमृत भारत योजना के तहत चिन्हित किया गया है। जिस पर करोड़ों की लागत से विभिन्न कार्य होने है। वहीं पूर्व में भी सांसद के अथक प्रयासों से विभिन्न योजनाओं पर कार्य हुए है।
सीतापुर सांसद राजेश वर्मा ने शहर के कैंट रेलवे स्टेशन का किया औचक निरीक्षण
विकलांगों, वृद्ध तथा महिलाओं आदि यात्रियों के लिए लिफ्ट लगवाई गई थी। यही नहीं गर्मियों में पानी की कोई किल्लत न हो इसको लेकर भी वाटर कूलर जलगवाया गया था। इसके अलावा विभिन्न कार्य कराए गए थे। इनकी जमीनी हकीकत क्या है इसको जानने के लिए सोमवार को सांसद राजेश वर्मा खुद रेलवे स्टेशन पर जा पहुंचे। जहां उन्होंने निरीक्षण के दौरान लिफ्ट को बंद पाया जिस पर उन्होंने नाराजगी जताई और लिफ्ट के बंद होने का कारण जानने के बाद उसे शीघ्र ही शुरू कराने के निर्देश दिए।
साथ ही उन्होंने स्टेशन पर मौजूद यात्रियों से वार्ता की तथा उनसे समस्याएं भी जानी। उन्होंने यात्रियों से कहा कि जो भी समस्याएं हो उन्हें तत्काल अवगत कराए। इसके अलावा उन्होंने रेलवे स्टेशन मासटर को भी विभिन्न दिशा निर्देश जारी किए। इस मौके पर उनके साथ भाजपा नेता ललित श्रीवास्तव चंचल, अनिल सिंह, रेलवे स्टेशन अधीक्षक सुरेश शुक्ला आदि मौजूद रहे।