सीतापुर : क्षेत्र पंचायत की बैठक में नाराज हो उठीं सांसद रेखा वर्मा

पिसावां-सीतापुर। क्षेत्र पंचायत की बैठक मे पात्रों को आवास न मिलने तथा बेटियों की शादी मे बारात ठहरने की समस्या का मुद्दा छाया रहा तथा विकास कार्यों की जानकारी के साथ कार्य योजना बनाई गयी। सोमवार को प्रमुख मिथिलेश यादव की अध्यक्षता मे क्षेत्र पंचायत की बैठक संपन्न हुई। इस अवसर पर 112 मे 101 क्षेत्र पंचायत सदस्यों की मौजूदगी रही। बैठक मे सांसद रेखा वर्मा समेत विद्युत, बाल विकास शिक्षा व कृषि विभाग के कर्मचारी मौजूद रहे।

इस अवसर पर बैठक मे वित्तीय वर्ष मे क्षेत्र पंचायत द्वारा कराये गये विकास कार्य मे गांवों मे 8 नाला, 40 शौर्य उर्जा लाईट, एक अमृत सरोवर तथा इंटर लाकिंग कार्य कराये गये। इस अवसर पर बीडीसी सदस्य राम बेटी ने गांव मे बेटियों की शादी के लिये बारात घर न होने तथा आन लाईन हाजिरी व मनरेगा के भुगतान की समस्या का मुद्दा उठाया। वहीं कुतुआपुर की सीता देवी व महतनिया गांव के सदस्य शकील तथा सहियापुर की ग्राम प्रधान शिवदेवी ने बताया गांव मे पात्र लोगों को आवास सूची से नाम काटने तथा अपात्र लोगों को सूची मे शामिल होने की बात कही।

पिसावां ब्लाक में क्षेत्र पंचायत की बैठक में उठे विभिन्न मुददे

विकास खंड अधिकारी प्रतीक सिंह यादव ने बताया कि 3080 अनुसूचित 1000 सामान्य लोगों को रोजगार के साथ 7270 लोगों को आवास दिया गया है। इस अवसर पर उन्होंने टीम गठित कर गांव मे आवासों की जांच कराने की बात कही तथा सांसद को अवगत कराया कि विकासखंड पर 10 गौशालाओं का निर्माण किया जा चुका है। पशुओं को पानी व रोशनी के लिये बिजली व्यवस्था नहीं बिजली विभाग से स्टीमेट कई लाखों का बनाया जाता जो ग्राम पंचायत की क्षमता के बाहर है। इस अवसर पर कृषि विभाग से आये प्रा विधिक सहायक नीरज कुमार ने कृषि विभाग द्वारा योजनाओं की जानकारी दी।

उन्होंने बताया 32,000 किसानों को किसान सम्मान निधि की तेरवीं किस्त दी गयी है। इसके साथ कुसुम सोलर पैनल प्रधानमंत्री फसल बीमा आदि की जानकारी दी। जिसके बाद सांसद रेखा वर्मा ने पात्रों को आवास न मिलने की शिकायत पर नाराजगी जताई जांच कर सभी को आवास दिलाने के लिये कहा। उन्होंने कहा भाजपा सरकार जनता के कार्यों को आसानी से कराया जाय तथा उन्होंने विकासखंड के सभी सभी कर्मचारियों को जनता के फोन उठाये जाने तथा समस्याओं को निस्तारण करने के लिये कहा। बताया सरकार सभी का साथ सभी का विकास करा रही है। इस अवसर पर उन्होंने ने गौशालाओं मे बिजली के लिये उर्जा मंत्री से बात कर गौशालाओं मे बिजली कराने की बात कही। इस अवसर पर शिव प्रताप सिंह, महेंद्र वर्मा, रीतेश सिंह, कर्म वीर, शोभित सिंह आदि लोग मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें