सीतापुर। एक कहावत है कि धर्म कोई भी हो सभी को उसका सम्मान करना चाहिए। रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के दिन पिसावां क्षेत्र में मुस्लिम समाज ने मंदिरों पर दीपक जलाकर तथा पूजा अर्चना व भंडारा कर इस कहावत को चरितार्थ कर दिया। मुस्लिम समाज के कई प्रधानों व उनके साथियों ने मंदिरों पर दीपोत्सव कर व पूजन अर्चना करने की वीडियो खूब वायरल हो रही है जो लोगों को खूब पसंद आ रही है।
अयोध्या मे भगवान श्रीराम के मंदिर की प्रांण प्रतिष्ठा के दौरान मुस्लिमों में भी उत्साह देखने को मिला। मंदिरों पर हवन पूजन कर वितरण किया प्रसाद किया। सोमवार को अयोध्या धाम मे प्रांण प्रतिष्ठा के दौरान क्षेत्र के नेरी के ग्राम प्रधान नूरहसन शाह गांव के मंदिर पर अपने रफी मोहम्मद, चिरग अली, मोहम्मद आमीर, नूर मोहम्मद के साथ मंदिर पर रामायण पाठ करा कर हवन पूजन व कन्या भोज कर कन्याओं को दान दिया। वहीं माथन के ग्राम नसीम अली, सब्बीर, मोहम्मद हसन के साथ गांव के पांच मंदिरों पर पूजा पाठ कर प्रसाद वितरण किया। इस अवसर पर मंदिर पर पाठ करने के बाद नूर हसन शाह ने बताया कि हम सब कई दसकों से भगवान श्रीराम के मंदिर के बनने का इंतजार कर रहे थे आज वह बहुत खुश मे कि भगवान राम को अपना घर वापस मिल गया। वहीं ससुर्दीपुर के ग्राम प्रधान पंकज शुक्ला ने मंदिर पर 2100 दीपदान कर प्रज्वलित किया।