सीतापुर: दसवें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर योगमय दिखी नैमिष तपोभूमि

नैमिषारण्य-सीतापुर। हमेशा धार्मिक अनुष्ठानों के लिए प्रसिद्ध नैमिषारण्य तीर्थ में आज कुछ अलग सा नजारा दिखा। जिस भूमि में मंत्र और जयकारों के स्वर मन को मोहते है आज उस भूमि में योग की गूंज स्पष्ट सुनाई थी। आज मौका था अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का इस अवसर पर जिला प्रशासन द्वारा नैमिष के प्रमुख धार्मिक स्थल चक्रतीर्थ परिसर पर वृहद योग शिविर का आयोजन किया गया था। इस शिविर में वीआईपी से लेकर आम लोग, जनप्रतिनिधि से लेकर सरकारी मातहत, साधु-संत, तीर्थपुरोहित, छात्र, महिलाएं सब उपस्थित थे।

तिरंगे गुब्बारों से सजे चक्रतीर्थ परिसर पर सभी स्वस्थ भारत मिशन और देश के सांस्कृतिक नव निर्माण की इस प्रक्रिया में अपनी भागीदारी को लेकर बेहद उत्सुक और ऊर्जावान दिख रहे थे। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप मे राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिल देव अग्रवाल, एमएलसी पवन सिंह चौहान के साथ डीएम अनुज सिंह व सीडीओ निधि बंसल योग करते दिखे।

वही मिश्रिख विधायक रामकृष्ण भार्गव, मिश्रिख ब्लाक प्रमुख रामकिंकर पांडेय, भाजपा जिलाध्यक्ष राजेश शुक्ल ने भी योग कर सभी को योग के प्रति जागरूकता का संदेश दिया। इस मौके पर क्षेत्रीय आयुर्वेद अधिकारी सुरेश कुमार सचान के संयोजन में योग प्रशिक्षकों ने चालन क्रियाओं के साथ योग की शुरुआत की। इसके बाद स्कंद खिंचाव, स्कंद चक्र, कटि चालन, घुटना चालन, ताड़ासन किया। इसी क्रम में और कई महत्वपूर्ण आसन करने के बाद अंत मे भ्रामरी प्राणायाम, ध्यान संकल्प किया। इसके बाद राष्ट्रगान के आयोजन के साथ योग शिविर का समापन हुआ।

इस मौके पर मुख्य अतिथि राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने बताया कि आज 88000 ऋषियों की तपोभूमि में ऋषियों की योग परम्परा का अनुसरण कर मन को बेहद सुकून मिला है। 2014 में प्रधानमंत्री मोदी जी की पहल पर अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की शुरुआत के बाद से योग को विश्वस्तर पर लोग अपनाकर स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं। डीएम अनुज कुमार सिंह ने कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए क्षेत्रीय आयुर्वेद अधिकारी सुरेश कुमार सचान सहित सभी प्रशासनिक अधिकारियों के प्रति आभार प्रकट किया। इस अवसर पर चक्रतीर्थ पुजारी राज नारायण पांडेय सहित बड़ी संख्या में सन्त महन्त, तीर्थ पुरोहित, वेदपाठी छात्र, महिलाएं, लड़कियां, प्रशासनिक वर्ग से अधिकारी व मातहत मौजूद रहे।

जिले भर में जगह-जगह हुआ योग

विश्व योग दिवस के मौके पर जिले भर के लोगों ने योग किया। इस मौके पर केंन्द्रीय विद्यालय, डीपी वर्मा डिग्री कालेज, सीता इंटर कालेज महमूदाबाद में भी योग का आयोजन हुआ। मछरेहटा संवाददाता के अनुसार 10वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर थाना व विकास खण्ड मछरेहटा के परिसर में अधिकारियों व कर्मचारियों के द्वारा योग किया गया।

वहीं भाजपा नगर द्वितीय मंडल में पवन हिंदू पार्क में योगा दिवस मनाया गया। इस अवसर पर नगर अध्यक्ष श्री प्रकाश सिंह, जिला मंत्री युवा मोर्चा अमन विक्रम सिंह, जिला महामंत्री पिछड़ा अशोक राठौड़, महेंद्र बंगाली नगर उपाध्यक्ष विनोद त्रिपाठी नगर महामंत्री अनीत मिश्र आदि अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे। वहीं योग दिवस के अवसर पर शैक्षणिक संस्था डी0पी0 वर्मा मेमोरियल पब्लिक स्कूल, खगेसियाम‌ऊ सीतापुर में योग दिवस मनाया गया। इस अवसर पर कॉलेज प्रबंधक पीयूष कुमार वर्मा, सीनियर वर्ग के प्रधानाचार्य सुशील कुमार व प्राइमरी वर्ग के प्रधानाचार्य अमनदीप आदि लोगों ने भी योग किया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

कुंभ में कौन-सी माला बेच रही मोनालिसा सुभाष चंद्र बोस के चार बड़े संदेश ज्ञानवापी मामले में सीलबंद लिफाफे में पेश की गयी रिपोर्ट.. नन्हे-मुन्ने बच्चों से कुछ इस तरह मिले प्रधानमंत्री मोदी, वीडियो हो रहा वायरल रामनगरी अयोध्या को नव्य-भव्य रूप से सजाने की प्रक्रिया में आई तेजी