सीतापुर। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद सीतापुर के कार्यकर्ताओं द्वारा जिलाधिकारी कार्यालय का घेराव करते हुए जिलाधिकारी की अनुपस्थिति में अतिरिक्त मजिस्ट्रेट को 10 सूत्रीय ज्ञापन सौंपा गया। अभाविप कार्यकर्ताओं द्वारा सौंपे गए ज्ञापन में मांग की गई कि सभी विद्यालयों में एनसीईआरटी पुस्तक के अनिवार्य की जाए, छात्रवृत्ति आवेदन की तिथि आगे बढ़े, कॉलेज कैंपस से 200 मीटर तक मादक पदार्थों की बिक्री बंद हो, साथ ही छात्रावासों में अवैध रूप से निवास करने वालों को छात्रावास से मुक्त किया जाए। वहीं नगर के टाउन हॉल स्थित पुस्तकालय पर अराजक तत्वों का कब्जा समाप्त कर उसका सुंदरीकरण किया जाए और उसकी नियमित संचालन होने की एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने मांग की।
एबीवीपी कार्यकर्ताओं द्वारा मांग की गई सभी मांगों पर अतिरिक्त मजिस्ट्रेट ने शीघ्र कार्रवाई करने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर विभाग संगठन मंत्री अजय प्रताप शुक्ला, विभाग सह संयोजक शिवम वर्मा, प्रांत कार्यकारिणी सदस्य आयुष शुक्ला, पवन तिवारी, नगर मंत्री अलख कांत श्रीवास्तव, नगर सह मंत्री अनुराग मिश्रा, सत्यम वर्मा हर्षित पांडे, तहसील संयोजक विकास मौर्य, नगर एसएफडी प्रमुख पुनीत कुमार, अमित नाग, शिवम वर्मा, अरुण राज, शिवरूद्र, सुमित मिश्रा, प्रबल बाजपेई आदि मौजूद रहे।