बेहटा-सीतापुर। बेहटा बीआरसी पर नवागत खण्ड शिक्षा अधिकारी विभा सचान ने कार्यभार संभाल लिया है। कार्यभार संभालते ही उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ बेहटा यूनिट के अध्यक्ष सिद्दार्थ पटेल, राहुल सिंह, अनुदेश संघ के अध्यक्ष साबिर अली ने नवागत खण्ड शिक्षा अधिकारी को बुकें देकर उनका स्वागत किया।
नवागत खण्ड शिक्षा अधिकारी इससे पहले बहराइच जिले में अपनी सेवाएं दे रही थी। बेहटा में तैनात खण्ड शिक्षा अधिकारी प्रियांशी सक्सेना का स्थानांतरण जिला मुख्यालय पर हो गया है। इस दौरान ए.आर.पी. अतुल शुक्ला, विनय शुक्ला, मो. असलम, मो. आवेश, आजाद, अंशुल, सत्य प्रकाश, गजेन्द्र कुमार, विनोद कुमार सहित काफी संख्या में बेहटा बीआरसी से जुड़े अध्यापकगण मौजूद रहे।
विवाहिता की संदिग्धावस्था में मौत, छः पर केस दर्ज
अटरिया-सीतापुर। थाना अटरिया क्षेत्र के पृथ्वीपुर गांव में एक विवाहिता की बीते दिनों संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मृतका के मायके पक्ष की तहरीर के आधार पर पति, ससुर ननद सहित छह लोगों पर दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज किया है। सूत्रों की माने तो बुधवार शाम ग्राम पृथ्वीपुर निवासी मिथुन की पत्नी आरती की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी।
मृतका की मां रामेश्वरी देवी निवासी फैजुल्लागंज थाना मङियांवा जनपद लखनऊ ने पुलिस को तहरीर देते हुए आरोप लगाया है कि ससुरालियों ने चौपहिया वाहन व दो लाख रुपए की मांग कर पुत्री को आए दिन प्रताङित करते थे। अटरिया पुलिस ने रामेश्वरी देवी के प्रार्थना पत्र पर मृतका के पति मिथुन, ससुर रामनरेश, ननद रंजीता, बबली व परिवारीजन सूरज, कपिल के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी गई है। थाना प्रभारी रोहित दुबे ने बताया कि महिला की मौत के मामले में छः लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जांच कर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी। शव का अंतिम संस्कार हो गया है।