सीतापुर। जिले की जिन 11 नगर निकायों में अध्यक्ष तथा सभासद पद पर चुनाव लड़ेंगे उनकी नामांकन प्रक्रिया संबंधित तहसीलों में होगी। कहने का तात्पर्य जिन तहसीलों में जो निकाय आती होंगी वहां उनका नामांकन होगा। नामांकन प्रक्रिया अपराहन 11 बजे से शुरू होगी जो कि 3 बजे तक चलेगी। जिला निर्वाचन अधिकारी अनुज सिंह ने बताया कि नामांकन प्रक्रिया के तहसील चिन्हित की गई है। जिसके तहत जिले की 11 नगर निकायों में सीतापुर, हरगांव तथा खैराबाद निकाय की नामांकन प्रक्रिया तहसील सीतापुर में होगी। इसी तरह से महमूदाबाद तहसील में नगर पालिका महमूदाबाद तथा नगर पंचायत पैतेपुर की नामांकन प्रक्रिया होगी।
नामांकन प्रकिया आज से, 11 बजे से तीन बजे तक होगा नामांकन
लहरपुर तहसील में नगर पंचायत तंबौर तथा नगर पालिका लहरपुर की नामांकन प्रक्रिया होगी। वहीं बिसवां तहसील में बिसवां, सिधौली तहसील में नगर पंचायत सिधौली, महोली तहसील में नगर पंचायत महोली तथा मिश्रिख तहसील में नगर पालिका मिश्रिख-नैमिषारण्य की नामांकन प्रक्रिया होगी तहसीलों में 11 बजे से नामांकन प्रक्रिया शुरू होगी जो कि 3 बजे तक चलेगी। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि 11 अप्रैल से 17 अप्रैल तक नामांकन प्रक्रिया होगी। 18 अप्रैल को नामांकन पत्रों की जांच होगी। 20 अप्रैल को नामांकन पत्रों की वापसी का दिन होगा। 21 अप्रैल को प्रतीक चिन्हों का आवंटन होगा। 4 मई को मतदान होगा और 13 मई को मतगणना होगी।
अपराधियों के खिलाफ होगी कड़ी कार्रवाई-एसपी
सीतापुर। पुलिस अधीक्षक घुले सुशील चंद्रभान ने बताया कि चुनाव में अपराधियों पर नजर रहेगी। जो क्रिमिनल अपराधी हैं उन्हें पकड़ कर जेल भेजा जा रहा है। साथ ही दूसरों पर 116 के तहत कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने कहा कि चुनाव में आयोग के दिशा निर्देशों का शतप्रतिशत पालन होगा।