
सीतापुर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के 50वें जन्मदिवस पर कारागार मंत्री सुरेश राही एंव उनकी पत्नी निशा राही ने जिला अस्पताल में हर एक मरीज को फल वितरण किऐ। एवं हर मरीज से उनका हाल-चाल भी लिया और उनके जल्द से ठीक होने की कामना भी की। कार्यक्रम के तहत सबसे पहले जिला अस्पताल की ब्लड बैंक में 50 यूनिट रक्तदान हुआ।
रक्तदान करने वालों में सभी हिन्दू, मुस्लिम, सिख वर्गों के व्यक्तियों ने रक्तदान किया। उन्होंने कहा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कार्यकाल में प्रदेश में विकास कार्य हुए हैं। आगे भी विकास कार्य होते रहेंगे। उसके बाद कारागार मंत्री सुरेश राही के साथियों ने पदाधिकारियों के साथ सदस्यों ने महिला अस्पताल पहुंचकर इस दिन जन्मे 50 बच्चों को मुख्यमंत्री की तरफ से शुभकामनाऐं भी दी।
अतिथि राज्य नगर विकास मंत्री राकेश राठौर गुरु भी मौजूद रहे । हम सभी मुख्यमंत्री के दीर्घायु होने की कामना करते हैं। अमित सिंह प्रधान बडेलिया, संतोष गुप्ता, पंकज शुक्ला, लवकुश शुक्ला, उदित, प्रदीप, नागेन्द्र सिंह, आदि लोग मौदूज रहे।