सीतापुर : तीसरे मंगलवार को रामभक्त हनुमान के जयकारों से गूंजा जिला

नैमिषारण्य-सीतापुर। तीर्थनगरी में आज कलियुग के अजर अमर देव रामभक्त हनुमान की पूजा आराधना को समर्पित ज्येष्ठ मास के तीसरे बड़े मंगल का पावन पर्व बड़े ही श्रद्धा भाव से श्री रामभक्त हनुमान जी का वैदिक सश्वर पाठ के मध्य सनातन रीति से पूजा अर्चना कर मनाया गया। तीर्थ में सुबह 5 बजे ही श्रद्धालुओं के आने का क्रम शुरू हो गया था। आज सुबह तीर्थ के प्रसिद्ध हनुमान गढ़ी मन्दिर में महन्त बजरंगदास के सानिध्य में दक्षिणेश्वर हनुमान को वैदिक रीती से बन्दन घी आदि हनुमत प्रिय सामग्रियों के साथ पारम्परिक चोला सेवा अर्पित की गई व फूलों से आकर्षक श्रंगार किया गया। इस मौके पर हनुमान गढ़ी महंत ने सभी भक्तों से प्रभु का सुमिरन, पूजा पाठ करने आवाहन किया। इस अवसर पर सोशल मीडिया के माध्यम से महाआरती का सजीव प्रसारण भी आकर्षण का केंद्र रहा।

इसी क्रम में आज कालीपीठ स्थित वरदानी हनुमान जी व अयोध्या हनुमान मन्दिर में भी पुजारियों द्वारा रामभक्त हनुमान जी को चोला सेवा कर पूजा अर्चना की गई। आज तीर्थ के हनुमान मन्दिरों में सुबह शाम आरती के समय राम नाम के जयकारों का दौर चलता रहा। इस अवसर तीर्थ वासियों व श्रद्धालुओं ने हनुमान जी को अर्पित अखण्ड रामायण, बजरंग बाण, श्री सुंदर कांड पाठ, हनुमान चालीसा आदि स्तुतियों का पाठ किया। इस अवसर पर तीर्थ में श्री महाकाली मनसा देवी मंदिर पर विशाल भंडारे का आयोजन कराया गया।

भंडारे का शुभारंभ सवायजपुर हरदोई के विधायक माधवेंद्र प्रताप सिंह रानू के द्वारा आचार्य प्रभाकर द्विवेदी, प्रबंधक पंडित विवेक शास्त्री के सानिध्य में विधिवत पूजन के साथ किया गया। वहीं हनुमान गढ़ी, तीर्थ पुरोहित चैक, ठाकुरनगर तिराहा समेत नगर में कई स्थानों पर प्रसाद व शर्बत वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक