सीतापुर : एक बार फिर रिकार्ड तोड़ सीटें लानी हैं : राकेश राठौर गुरु

सीतापुर। खैराबाद कस्बे में नमो युवा चैपाल का आयोजन किया गया है। आयोजन भाजयुमो मण्डल अध्यक्ष अंशू मिश्रा की अध्यक्षता में किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि नगर विकास राज्यमंत्री राकेश राठौर, विशिष्ठ अतिथि खैराबाद नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि अभिषेक गुप्ता रहे।

इस मौके पर नगर विकास मंत्री राकेश राठौर ने कहा कि मोदी और योगी के नेतृत्व में देश व प्रदेश तेजी से तरक्की कर रहा है। जितनी तेजी से यह विकास हो रहा है, वह ट्रिपल इंजन की सरकार में ही संभव हो सका है। योगी और मोदी की दूरदर्शिता आने वाले कुछ समय में हमारे देश को 100 वर्ष आगे ले जाने का कार्य करेगी। खैराबाद क्षेत्र में अभिषेक गुप्ता बबलू के नेतृत्व में जो कार्य हो रहे हैं वो एक नजीर बनेंगे। इस मौके पर नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि अभिषेक गुप्ता बबलू ने कहा कि आज सरकारी योजनाओं में सबको समान अधिकार मिल रहा है।

आने वाले दिनों में और भी बहुत से कार्यों की रूपरेखा बनाई गई हैं। जिससे कस्बे वासियों कों ज्यादा से ज्यादा सहूलियतें मिल सकेंगी। आगामी लोकसभा के चुनाव में उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी ने 80 में से पूरी 80 सीटों पर जितने के जो लक्ष्य रखा गया है, उसको हम सब मिलकर पूरा करेंगे। नमो चोपाल के माध्यम से युवाओं में जो जोश दिख रहा है। इस मौके पर भाजपा युवा मोर्चा जिला महामंत्री अनूप विश्वकर्मा, कार्यक्रम संयोजक भाजयुमो मण्डल महामंत्री आकाश कटियार, कार्यालय प्रभारी योगेश मिश्रा, उपाध्यक्ष दीपक कुमार, चमन जोशी, प्रमोद जायसवाल, अभिषेक, महेंद्र, सार्थक, मनीष, ललित, आदित्य अवस्थी आदि मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन लखनऊ में गणतंत्र दिवस की फुल ड्रेस रिहर्सल दिल्ली में का बा! नेहा सिंह राठौर ने केजरीवाल पर गाया गाना CM योगी ने केजरीवाल से पूछा- क्या आप यमुना में डुबकी लगा सकते हैं”