सीतापुर : नियमों को ताक पर रख प्रकाशित करा दिए गए एक करोड़ के टेंडर

महमूदाबाद, सीतापुर। सरकार की मंशा के अनुरूप विभागीय अधिकारी पारदर्शिता को लेकर कितने जिम्मेदार है यह नमूना नगर पालिका परिषद महमूदाबाद द्वारा बीते दिनों प्रकाशित ई-टेंडर सूचना में देखा जा सकता है। पालिका के जिम्मेदारों ने अपने लाभ के लिए मानकों को ताक पर रखकर मनमाने तरीके से लगभग एक करोड़ के विकास कार्य की सूचना तो प्रकाशित करवा दी पर उस प्रकाशित सूचना में न तो विकास कार्यो के संबंध मे स्थल का जिक्र है और न ही लंबाई चैडाई का जिक्र है। आलम यह है कि सरकार की विकास योजना को खाऊ-कमाऊ योजना में बदलने का प्रयास है।

महमूदाबाद नगर पालिका परिषद कार्यालय द्वारा मुख्यमंत्री नगर सृजन योजना के अंतर्गत बीती पांच दिसम्बर को इंटरलॉकिंग, नाली और जल निकासी को लेकर करीब एक करोड़ रुपये की लागत के टेंडर कार्य की सूचना प्रकाशित करवाई गई थी। जिसमें नगर पालिका क्षेत्र के कई वार्डों में कार्य होने थे। प्रकाशित सूचना में कहीं भी पालिका कार्यालय द्वारा होने वाले कार्य की लंबाई-चैड़ाई और स्थल का जिक्र नही है। जिससे इन विकास कार्यों की सूचना पर सवालिया निशान उठ रहे हैं। प्रकाशित सूचना संख्या 116ध् अति.अल्प. ई. टेंडर ध् 2022-23 को अनियमित रूप से प्रकाशित करने के मामले में जांच के लिए शिवकुमार पुत्र छैलबिहारी ने जिलाधिकारी को पत्र लिखा है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें