सीतापुर : एक माह बाद फिर अवैध अतिक्रमण पर गरजा बुलडोजर

हरगांव-सीतापुर। अवैध अतिक्रमण के विरुद्ध रविवार को प्रशासन ने कस्बे में पुनः बुलडोजर चलवाकर अतिक्रमण हटाओ अभियान के दूसरे चरण की शुरुआत कर दी। सुबह 11 बजे अस्पताल रोड पर अवैध अतिक्रमण के विरुद्ध अभियान चलाया गया जिसे दोपहर बाद रोक दिया गया। लगभग एक माह पहले 27 अप्रैल को एसडीएम सदर अनिल कुमार की अगुवाई में नगर में वृहद स्तरपर अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया था। जिसमें अस्पताल रोड, बस्ती रोड सहित कुछ जगहों पर अतिक्रमण नहीं हटाया जा सका था।

इस संबंध में अधिशासी अधिकारी ने बताया अस्पताल रोड पर नोटिस देने के बावजूद कुछ लोगों ने अवैध अतिक्रमण नहीं हटाया था जिसे लेकर आज पुनः अभियान चलाया गया। कुछ लोगों को नगर पंचायत द्वारा पुनः नोटिस दी गई हैं अगर वे अब भी स्वेच्छा से अतिक्रमण नहीं हटाते हैं तो कड़ी कार्यवाई करते हुए अतिक्रमण को ढहा दिया जाएगा।

मिल बाजार, बस्ती,स्टेट बैंक के सामने,गन्ना समिति आदि स्थानों को शीघ्र अतिक्रमण से मुक्त करवाया जाएगा,नगर पंचायत द्वारा बनाए गए वेंडिंग जोन में स्ट्रीट वेंडरों को व्यवस्थित किया गया। रविवार जैसे ही भारी पुलिस बल के साथ बुलडोजर अस्पताल रोड पर पहुंचा चारों तरफ हड़कंप मच गया। उन्होंने कहा कस्बे को अतिक्रमण मुक्त रखना उनकी प्राथमिकता है। इस दौरान निरीक्षक राजेश कुमार,जुगुल किशोर सिंह,महिला पुलिस बल के साथ साथ भारी संख्या में पुलिस बल एवं नगर पंचायत के कर्मचारी उपस्थित रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक