सीतापुर: ट्रेन पलटने की फर्जी सूचना देने वाला गिरफ्तार, भेजा जेल

सीतापुर। बीती रात अचानक मिली एक सूचना से पूरा पुलिस विभाग ही नहीं प्रशासन भी हिल उठा लेकिन पुलिस की गंभीरता के चलते जब इस मामले की जानकारी स्टेशन मास्टर से की गई तो उन्होंने ऐसी किसी भी घटना के होने से इंकार कर दिया। जिस पर फर्जी सूचना देने वाले को हिरासत में लेकर विधिक कार्रवाई की गई।

जानकारी के तहत महोली कोतवाली क्षेत्र के चमारन टोला थाना महोली जनपद सीतापुर के निवासी अशनीष कुमार पुत्र वीरेन्द्र द्वारा मो0नं0 9919805602 से ट्रेन पलटने की डायल 112 पर सूचना दी गयी। सूचना आते ही पुलिस प्रशासन के हाथ पांव फूल उठे। प्राप्त सूचना को गंभीरता से लेते हुए थाना महोली पुलिस टीम के उ0नि0 अशोक कुमार सिंह, का0 राजकुमार, का० वसीक अहमद द्वारा तत्काल मौके पर जाकर जांच की गयी एवं रेलवे स्टेशन महोली पर स्टेशन मास्टर से इस प्रकार की घटना की किसी प्रकार की जानकारी के विषय में पूछा तो इस प्रकार की कोई घटना की जानकारी नही होना ज्ञात हुआ एवं उनके द्वारा बताया गया कि इस प्रकार की घटना नही घटित हुई है।

तदोपरांत महोली क्षेत्र में घूम फिर कर जानकारी का प्रयास किये गये तब भी इस प्रकार की कोई जानकारी कही से प्राप्त नही हुई। न ही घटना की कोई पुष्टि हो सकी। कॉलर अशनीश कुमार द्वारा ट्रेन पलटने की डायल 112 पर फर्जी सूचना दी गयी है। जिस पर थाना महोली पर मु.अ.सं.470/24 धारा 217 बीएनएस पंजीकृत किया गया है। थाना महोली पुलिस टीम द्वारा अशनीश उपरोक्त को गिरफ्तार कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।  

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

ज्ञानवापी मामले में सीलबंद लिफाफे में पेश की गयी रिपोर्ट.. नन्हे-मुन्ने बच्चों से कुछ इस तरह मिले प्रधानमंत्री मोदी, वीडियो हो रहा वायरल रामनगरी अयोध्या को नव्य-भव्य रूप से सजाने की प्रक्रिया में आई तेजी लोकसभा चुनाव को लेकर CM केजरीवाल ने बनाया मास्टर प्लान 11 और 12 को लखनऊ में रहेंगी राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू