सीतापुर: पंचायत विभाग ने दोबारा एंटीलार्वा छिड़काव और फागिंग के दिए निर्देश

सांडा-सीतापुर। सकरन क्षेत्र में बढ़ते हुए जाड़ा बुखार के प्रकोप में मच्छरों के खात्मे के लिए एडीओ पंचायत दिनेश कुमार यादव के निर्देशन में ग्राम प्रधान द्वारा सांडा ग्राम पंचायत के गावों में कीटनाशक और एंटीलार्वा दवाइयों का छिड़काव कराया जा रहा है।

सकरन क्षेत्र में जाड़ा बुखार का कहर बना हुआ है। बाढ़ क्षेत्र के गांव सांडा, शाहपुर, गोपालापुर, बाँछेपुर, सेमराखुर्द, नकैला, मुरथना, ड्यूहा, ईरापुर, लखनियापुर, खजुरा, कल्ली, ताजपुर सलोली, बेलवा बसैहा, सकरन, किरतापुर, देवतापुर, पटनी, रेवान, खानपुर, प्यारापुर, काजीपुर, मनिकोड़ा, मंडोर, पटना, बरियारी, सुमरावा, सैदापुर, लखुवाबेहड़, उमराकला, दुगाना, मदनापुर घाट, सेमराकला आदि एक सैकड़ा गाँवों में मच्छर जनित बीमारियां मलेरिया, डेंगू, टाइफाइड, वायरल फीवर आदि से अभी भी लोग ग्रस्त हैं। शायद ही कोई चिकित्सक ऐसा हो, जिसके पास बुखार पीड़ितों की लाइन न लगी हो। सीएचसी सांडा में भी सैकड़ों की संख्या में मरीज पहुंच कर अपना इलाज करवा रहे हैं। क्षेत्र का आलम यह है कि हर घर में कोई न कोई बुखार से ग्रसित है।

असमय हो रही जाड़ा बुखार से लोगों की मौतों से हर कोई भयभीत है। एडीओ पंचायत दिनेश कुमार यादव ने मच्छरजनित बीमारियों के खात्मे के लिए सकरन की सभी ग्राम पंचायतों में पुनः एंटीलार्वा छिड़काव और फागिंग के शक्त निर्देश दिए हैं। इसी क्रम में सांडा ग्राम पंचायत में दोबारा कीटनाशक एंटीलार्वा का छिड़काव कराया जा रहा है। ग्राम पंचायत सचिव शिवमंगल मिश्रा ने बताया सांडा ग्राम पंचायत के सभी गांवों में एक महीने पहले एंटीलार्वा का छिड़काव और फागिंग कराई गई थी। और अब मंगलवार से पुनः एंटीलार्वा और कीटनाशकों का छिड़काव कराया जा रहा है

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

ज्ञानवापी मामले में सीलबंद लिफाफे में पेश की गयी रिपोर्ट.. नन्हे-मुन्ने बच्चों से कुछ इस तरह मिले प्रधानमंत्री मोदी, वीडियो हो रहा वायरल रामनगरी अयोध्या को नव्य-भव्य रूप से सजाने की प्रक्रिया में आई तेजी लोकसभा चुनाव को लेकर CM केजरीवाल ने बनाया मास्टर प्लान 11 और 12 को लखनऊ में रहेंगी राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू