सीतापुर : टप्पेबाजी घटनाओं का पुलिस नहीं कर सकी खुलासा, फैली दहशत

सीतापुर। महमूदाबाद पिछले सप्ताह चार दिन में महमूदाबाद नगर के विभिन्न स्थानों पर दुस्साहसिक अपराधियों द्वारा दिन-दहाड़े बेखौफ तरीके से अंजाम दी गईं टप्पेबाजी की तीन घटनाओं का खुलासा न होने से नगरवासियों में भय व्याप्त है। दो घटनाओं का सीसीटीवी पुटेज भी पुलिस के हांथ लगा है जिसमें टप्पेबाज दिखाई दे रहे हैं किंतु इसके बावजूद भी पुलिस के हांथ अभी तक असली अपराधियों तक नहीं पहुंच सके हैं।

पुलिस डाल-डाल तो अपराधी पात-पात चल रहे

मालूम हो कि 18 सितंबर को महमूदाबाद कस्बे के सेमरा तकिया निवासिनी रियातुल पत्नी मुन्ना 40 हजार रुपए थैले में लेकर राजकीय बालिका इंटर कालेज के पास स्थित इंडियन बैंक आई थीं। इनके पीछे दो महिलाएं लग गईं और रियातुल के बगल में लटक रहे थैले में ब्लेड मार दी तथा 14 हजार पांच सौ रुपए निकाल लिए और फरार गईं। सीसीटीवी फुटेज खंगालने पर दो महिलाओं द्वारा घटना को अंजाम दिया जाना दिखा है। इससे पूर्व 17 सितंबर को टप्पेबाजों ने कस्बे में फतेहपुर मार्ग स्थित अतुल पेट्रोल पंप पर खड़ी गैस वितरण करने वाली गाड़ी के केबिन में बैग में रखी 40 हजार की नकदी पार कर दी थी। टप्पेबाज का पेट्रोल पंप पर आते हुए तथा रूपयों भरा बैग लेकर भागते हुए पुटेज सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया था।

बोले सीओ जल्द करेंगे घटनाओं का खुलासा

पंप पर लगे सीसीटीवी कैमरे का पुटेज पुलिस को दिया गया किंतु पुलिस अभी तक घटना का खुलासा करने में नाकाम रही है। 15 सितंबर की दोपहर नगर के कोतवाली मार्ग स्थित कमला मशीनरी के मुनीम करन शुक्ला द्वारा बैक आफ इंडिया की रामकुंड चैराहा स्थित शाखा से 2.45 लाख रुपए निकाले और माटरसाइकिल की डिग्गी में रखकर रोडबेज बस स्टाप के पास ऋषि मेडिकल स्टोर पहुंचा और बाइक खड़ी कर दवा लेने लगा। इस बीच उसकी डिग्गी से टप्पेबाजों द्वारा रुपए निकाल लिए गए। पुलिस इस घटना का भी अभी तक खुलासा नहीं कर सकी है। इस संबंध में सीओ रविशंकर प्रसाद ने बताया कि घटनाओं के खुलासे के लिए पुलिस और एसओजी की टीमें लगी हैं, जल्द ही घटनाओं का खुलासा कर दिया जाएगा।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें