सीतापुर : निर्माणाधीन पीएम आवासों को शीघ्र पूर्ण करने के पीडी ने दिए निर्देश

सीतापुर। सीतापुर जिला पूरे देश में गरीबांें को सर्वाधिक प्रधानमंत्री आवास देने वाला जिला सीतापुर बन गया है। वर्ष 2016-17 से वर्ष 2023-24 तक जिले के गरीबों को 240862 आवास आवंटित हो चुके है। जिसमें से 234640 आवास पूर्ण हो चुके हैं जबकि 6222 आवास निर्माणाधीन है। जिन्हंें शीघ्र ही पूर्ण करने के आदेश पीडी आवास राम आसरे द्वारा जिले के सभी 19 ब्लाक खंड अधिकारियों को दिया गया है।

जिले में सबसे अधिक आवास पाने वाला ब्लाक रेउसा है जहां पर 25,900 आवास आवंटित हुए। जिसमें से 24406 आवास पूर्ण हो चुके हैं जबकि 1494 आवास निर्माणाधीन है। दूसरे स्थान पर ब्लाक बेहटा है जहां पर 23708 आवास आवंटित हुए है। जिसमें से 22948 आवास पूर्ण हो चुके हैं जबकि 760 आवास निर्माणाधीन है। इसी क्रम में तीसरे स्थान पर ब्लाक मिश्रिख है जिसे 15996 आवास आवंटित हुए हैं जहां 15515 आवास पूर्ण हो चुके हैं जबकि महज 481 आवास निर्माणाधीन है। इसी क्रम में सभी ब्लाकों पर एक नजर डाली जाए तो ब्लाक एलिया में 11221 आवास आवंटित हुए। जिसमें 11077 आवास पूर्ण हुए जबकि 144 निर्मार्णाधीन है। इसी तरह से ब्लाक बिसवां में 13665 आवास आवंटित हुए। जिसमें 13634 आवास पूर्ण हुए जबकि 231 निर्मार्णाधीन है।

ब्लाक गोंदलामऊ में 12715 आवास आवंटित हुए। जिसमें 12497 आवास पूर्ण हुए जबकि 218 निर्मार्णाधीन है। ब्लाक हरगांव में 12643 आवास आवंटित हुए। जिसमें 12438 आवास पूर्ण हुए जबकि 205 निर्मार्णाधीन है। ब्लाक कसमंडा में 11078 आवास आवंटित हुए। जिसमें 10817 आवास पूर्ण हुए जबकि 261 निर्मार्णाधीन है। ब्लाक खैराबाद में 8022 आवास आवंटित हुए। जिसमें 7863 आवास पूर्ण हुए जबकि 159 निर्मार्णाधीन है। ब्लाक लहरपुर में 10275 आवास आवंटित हुए। जिसमें 10083 आवास पूर्ण हुए जबकि 192 निर्मार्णाधीन है। ब्लाक मछरेहटा में 13482 आवास आवंटित हुए। जिसमें 13283 आवास पूर्ण हुए जबकि 199 निर्मार्णाधीन है। ब्लाक महमूदाबाद में 5475 आवास आवंटित हुए। जिसमें 5376 आवास पूर्ण हुए जबकि 99 निर्मार्णाधीन है।

ब्लाक महोली में 6849 आवास आवंटित हुए। जिसमें 6785 आवास पूर्ण हुए जबकि 64 निर्मार्णाधीन है। ब्लाक पहला में 7382 आवास आवंटित हुए। जिसमें 7230 आवास पूर्ण हुए जबकि 152 निर्मार्णाधीन है। ब्लाक परसेन्डी में 13585 आवास आवंटित हुए। जिसमें 13324 आवास पूर्ण हुए जबकि 261 निर्मार्णाधीन है। ब्लाक पिसावां में 14525 आवास आवंटित हुए। जिसमें 14274 आवास पूर्ण हुए जबकि 251 निर्मार्णाधीन है। ब्लाक रामपुर मथुरा में 12916 आवास आवंटित हुए। जिसमें 12206 आवास पूर्ण हुए जबकि 710 निर्मार्णाधीन है। ब्लाक सकरन में 11020 आवास आवंटित हुए। जिसमें 10895 आवास पूर्ण हुए जबकि 125 निर्मार्णाधीन है। ब्लाक सिधौली में 10205 आवास आवंटित हुए। जिसमें 9989 आवास पूर्ण हुए जबकि 216 निर्मार्णाधीन है।
इनसेट
क्या कहते हैं अधिकारी
पीडी आवास राम आसरे सिंह कहते हैं कि सीतापुर जिले के गरीबों के लिए यह फक्र की बात होनी चाहिए कि सरकार ने उन्हें सर्वाधिक आवास दिए है। आने वाले नए वर्ष 24-25 में अभी और भी आवास आ सकते है। जिन्हंें सिर्फ और सिर्फ गरीबों में ही आवंटित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि फर्जी तरीके से जो भी आवास दिए गए हैं उनकी रिकवरी भी हो रही है। अगर किसी भी अधिकारी ने गलत तरीके से कोई लाभ लेकर आवास आवंथ्अत किया तो उसके विरूद्ध कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने जिले के सभी ब्लाक अधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि आवंटित लक्ष्य के अुनरूप जो भी पीएम आवास निर्माणाधीन हैं उन्हें 31 मार्च तक हर हाल में पूर्ण कराया जाए। अन्यथा कठोर कार्रवाई की जाएगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन लखनऊ में गणतंत्र दिवस की फुल ड्रेस रिहर्सल दिल्ली में का बा! नेहा सिंह राठौर ने केजरीवाल पर गाया गाना CM योगी ने केजरीवाल से पूछा- क्या आप यमुना में डुबकी लगा सकते हैं”