सीतापुर : आगामी त्यौहारों के मद्देनजर पीस कमेटी की बैठक सम्पन्न

जहांगीराबाद-सीतापुर। आगामी त्यौहारों को शांति पूर्ण सम्पन्न कराने के उद्देश्य से सदरपुर पुलिस द्वारा रविवार को थाना परिसर में उप जिलाधिकारी महमूदाबाद मिथिलेश कुमार त्रिपाठी की अध्यक्षता में पीस कमेटी की बैठक का आयोजन किया गया। बताते चलें कि आगामी 7 मार्च को होली व शबे बरात एक ही दिन पड़ रहे हैं इसको लेकर पुलिस और प्रशासन द्वारा विशेष सतर्कता बरती जा रही है। इस मौके पर उपस्थित ग्राम प्रधानों, गणमान्य नागरिकों, बीडीसी सदस्यों को सम्बोधित करते हुए उप जिलाधिकारी ने कहा कि त्यौहारों को शांति पूर्वक सम्पन्न कराना शासन की प्राथमिकता है। उन्होंने सभी वर्गों के लोगों से सभी त्यौहार आपसी मेलजोल और भाई चारे के साथ मनाने की अपील की।

बैठक को सम्बोधित करते हुए पुलिस क्षेत्राधिकारी महमूदाबाद रविशंकर प्रसाद ने कहा कि त्यौहार मनाने के लिए कोई भी नयी परम्परा नहीं डाली जायेगी सभी लोग अपनी अपनी जिम्मेदारी का एहसास करते हुए पुलिस एवं प्रशासन का सहयोग करें। शराब न पियें और न दूसरों को पीने दें। शराबियों और बच्चों को बाइक ने चलाने दें। सोशल मीडिया पर किसी प्रकार की गलत पोस्ट न डालें और न ही दूसरे को शेयर करें।

इस मौके पर उन्होंने उपस्थित लोगों से त्यौहारों के मद्देनजर सम्बन्धित समस्याओं के समाधान के लिए सुझाव की जानकारी ली तथा सभी से त्यौहारों को खुशी के साथ मनाने की अपील की। इस दौरान थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार सिंह ने कहा कि पुलिस प्रशासन आपके सहयोग के लिए है आप कोई गलत कार्य न करें। क्षेत्र में अराजकता फैलाने वालों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जायेगी। इस मौके पर बिसवां तहसील के नायब तहसीलदार अजय कुमार यादव व लेखपाल नीलेश कुमार यादव सहित तमाम मीडिया के लोग उपस्थित रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक