सीतापुर । आगामी त्यौहारों को शांति पूर्ण सम्पन्न कराने के उद्देश्य से सदरपुर पुलिस द्वारा रविवार को थाना परिसर में उप जिलाधिकारी मिथलेश कुमार त्रिपाठी की अध्यक्षता में पीस कमेटी की बैठक का आयोजन किया गया। कि मालूम है कि बकरीद तथा 4 जुलाई से सावन का त्योहार शुरू हो रहे है महमूदाबाद क्षेत्राधिकारी रविशंकर प्रसाद द्वारा बताया गया बकरीद में पिरितबन्धित पशु की कुर्बानी न करे तथा बचे हुए अवशेष को जमीन में ही दफन करे खुले में मांस के टुकड़े ढक कर ले जाये।सावन के महीने में रोड पर लग रही मीट मुर्गे की दुकाने पूर्ण रूप से बंद की जाए दुकान खुली मिलने पर स्थानीय थानों में मुकदमा दर्ज कर बड़ी कार्यवाही की जाएगी।
इसको लेकर पुलिस और प्रशासन द्वारा विशेष सतर्कता बरती जा रही है।इस मौके पर उपस्थित ग्राम प्रधानों, गणमान्य नागरिकों, को सम्बोधित करते हुए उप जिलाधिकारी मिथलेश कुमार त्रिपाठी ने कहा कि त्यौहारों को शांति पूर्वक सम्पन्न कराना शासन की प्राथमिकता है। उन्होंने सभी वर्गों के लोगों से सभी त्यौहार आपसी मेलजोल और भाई चारे के साथ मनाने की अपील की।वंही पर सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त मुन्ना जादूगर द्वारा एकता की मिशाल को लेकर कई प्रकार के जादू दिखाए जिससे प्रांगण में हंसी के ठहाके लगाए गए लोगो मुन्ना जादूगर के कार्यो की प्रशंसा करते नजर आए
बैठक को सम्बोधित करते हुए पुलिस क्षेत्राधिकारी महमूदाबाद रविशंकर प्रसाद ने कहा कि त्यौहार मनाने के लिए कोई भी नयी परम्परा नहीं डाली जायेगी सभी लोग अपनी अपनी जिम्मेदारी का एहसास करते हुए पुलिस एवं प्रशासन का सहयोग करें। शराब न पियें और न दूसरों को पीने दें। शराबियों और बच्चों को बाइक न चलाने दें। सोशल मीडिया पर किसी प्रकार की गलत पोस्ट न डालें और न ही दूसरे को शेयर करें।इस मौके पर उन्होंने उपस्थित लोगों से त्यौहारों के मद्देनजर सम्बन्धित समस्याओं के समाधान के लिए सुझाव की जानकारी ली तथा सभी से त्यौहारों को खुशी के साथ मनाने की अपील की।
इस दौरान थानाध्यक्ष अजय कुमार रावत ने कहा कि पुलिस प्रशासन आपके सहयोग के लिए है आप कोई गलत कार्य न करें। क्षेत्र में अराजकता फैलाने वालों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जायेगी।अगर कहीं कोई विवाद की जानकारी होने पर तुरन्त पुलिस को सूचना दें। इस मौके पर ग्राम प्रधान तथा सैकड़ो गणमान्य नागरिकों सहित मीडिया के लोग उपस्थित रहे।