सीतापुर : ज्ञानवापी में शिवलिंग मिलने पर हिन्दू धर्म के लोगों ने खुशी का इजहार कर बांटी मिठाइयां

सीतापुर। वाराणसी के ज्ञानवापी में सर्वे के दौरान मिले शिवलिंग को लेकर सीतापुर में हिन्दू धर्म के लोगों ने खुशी का इजहार किया तथा मिठाइयां वितरित की। बताते चलें कि हाईकोर्ट के निर्देश के बाद हुए सर्वे में मस्जिट के अंदर शिवलिंग पाए जाने का दावा किया गया है। जिस पर हर तरफ हिन्दू धर्म में खुशी का माहौल है।

लोग सोशल मीडिया पर तरह तरह की चर्चाएं कर अपनी खुशी जता रहे है। वहीं सोमवार की देर शाम को शहर के आरएमपी इंटर कालेज में स्थित नर्मदेश्वर महादेव मंदिर में स्टेडियम ग्रुप के लोगो ने खुशी का इजहार करते हुए नाचा गाया तथा मिठाइयों का वितरण किया।

इस मौके पर राजू सूरी, तरुण कोहली, राजेश मिश्रा, केके बाजपेयी, अरुण मिश्रा, महेश शर्मा, अतुल तिवारी, राजेश श्रीवास्तव, हिमान्शु तिवारी, दुर्गेश द्विवेदी, जयंत श्रीवास्तव, धीरेन्द्र दीक्षित शेरू, दीपक तिवारी, उमेश यादव, मनीष, अशोक त्रिवेदी, आकाश बाजपेयी, सतीश बाजपेयी, शुभम तिवारी, अभिषेक यादव, संजय दीक्षित, सुरेश मिश्रा अमित शुक्ला आदि मौजूद थे।

खबरें और भी हैं...