सीतापुर : पीएम सुरक्षित मातृत्व दिवस हुआ आयोजित

सीतापुर। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मछरेहटा में सीएचसी अधीक्षक डॉ कमलेश कुमार के निर्देशन में प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व दिवस आयोजित किया गया जिसमे अपर मुख्य चिकित्साधिकारी आरएन गिरी उपस्थित रहे। कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए डॉक्टर कमलेश कुमार ने बताया कि प्रत्येक माह की 1, 9, 16, 24 को यह कार्यक्रम आयोजित किया जाता है जिसमे क्षेत्र भर की गर्भवती माताओं की जांच व जरूरी उपचार, दवाओं के साथ उनके सूक्ष्म जलपान की भी व्यवस्था की जाती है।

इस क्रम में उच्च जोखिम वाली माताओं का चिन्हीकरण करके उच्च केंद्र पर भेजा जाता है व अल्ट्रासाऊंड की व्यवस्था ई-बाउचर के माध्यम से की जाती है तथा इस योजना के अंतर्गत प्राइवेट अल्ट्रासाउंड करवाने की भी सुविधा प्रदान की जाती है। उन्होंने बताया कि उपरोक्त तारीखों में यदि गर्भवती महिलाएं अस्पताल आती हैा।

तो उन्हें प्राइवेट अल्ट्रासाउंड का ई-बाउचर प्रदान किया जाता है। बृहस्पतिवार को लगभग 35 से 40 गर्भवती माताओं को इस योजना से लाभान्वित किया गया। वहीं साथिया क्लीनिक की तरफ से पियर एजुकेशन के प्रशिक्षण में अर्स काउंसलर रेनू सिंह ने 11 वर्ष से 19 वर्ष तक के बालक बालिकाओं को प्रशिक्षित किया जहाँ युवा बालक बालिकाओं को किशोरावस्था में होने वाले रोग व गुप्त रोगों के विषय मे जानकारी दी गयी। बृहस्पतिवार को करीब 80 बालक बालिकाओं को प्रशिक्षित किया गया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें