सीतापुर : बकरीद त्यौहार को लेकर पुलिस प्रशासन हुआ अलर्ट

दो थानों की पुलिस के साथ किया रुट मार्च

सीतापुर। देश के सबसे बड़े सूबे उत्तर प्रदेश में बकरीद (ईद उल-अजहा) के मद्देनजर पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड़ पर है वही सीतापुर पुलिस अधीक्षक घुले सुशील चंद्रभान ने जिले के समस्त थानों, कोतवाली, चैकियों को बकरीद के त्योहार पर सुरक्षा व्यवस्था व शांति प्रिय माहौल बनाये रखने के शख्त निर्देश दिए है। इसी क्रम में थाना मछरेहटा क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए सीओ सुशील कुमार यादव व नवागत एसडीएम अभिषेक शुक्ला ने मछरेहटा व नैमिषारण्य पुलिस को एक्शन मोड़ में रहने के निर्देश दिए है।

मंगलवार को सीओ मिश्रिख व एसडीएम मिश्रिख ने पुलिस फोर्स के साथ मछरेहटा कस्बे में रुट मार्च किया और इस रूट मार्च में दो थानों की पुलिस शामिल रही। मछरेहटा व नैमिषारण्य थाना प्रभारी राम राघव सिंह व दिग्विजय पांडे के साथ पूरा फोर्स पूरे कस्बे में करीब एक घण्टे तक रुट मार्च करता रहा।

नवागत उप जिलाधिकारी व सीओ ने कस्बे में की पैदल गस्त

बताते चले कि मछरेहटा एक मिश्रित आबादी वाला कस्बा है और बकरीद त्योहार शांति प्रिय तरीके से मनाया जाए इस वास्ते प्रशासन अलर्ट मोड़ है। मछरेहटा की कुल ग्यारह मस्जिदों पर पुलिस प्रशासन की निगरानी है चूंकि नमाज अता करने बड़ी संख्या में मुस्लिम समुदाय के लोग जुटेंगे। किसी भी प्रकार की कोई अप्रिय घटना न हो इसके लिए क्षेत्राधिकारी मिश्रिख सुशील कुमार यादव ने पुख्ता व चाक चैबंद व्यवस्था की है। उन्होंने शान्तिपूर्ण तरीके से बकरीद मनाने की अपील करते हुए कहा कि सभी शांतिपूर्ण तरीके से त्योहार मनाए किसी भी प्रकार की अफवाह में न आये माहौल बिगाड़ने वालो पर पुलिस की नजरें हैं कोई भी अराजकतत्व यदि माहौल बिगाड़ने की कोशिश करता है तो उसको बख्शा नही जाएगा।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें