सीतापुर : 11 वांछित संग वारण्टी अभियुक्त को पुलिस ने किया गिरफ्तार

सीतापुर। पुलिस अधीक्षक घुले सुशील चंद्रभान द्वारा जनपद में वांछित/वारण्टी की नियमानुसार गिरफ्तारी और अपराधियों के विरूद्ध कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये हैं। उक्त निर्देश के क्रम में थाना कोतवाली नगर, इ.सु.पुर, रामपुर कलां, सदरपुर व हरगांव की पुलिस टीम द्वारा विभिन्न अभियोगो/वादो में वांछित चल रहे कुल 11 वांछित/वारण्टी अभियुक्तों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। थाना कोतवाली नगर पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त रिशु पुत्र राजेश तथा मानस शुक्ला पुत्र स्व0 सुनील कुमार निवासीगण 30 आवास विकास कालोनी थाना कोतवाली नगर जनपद सीतापुर को गिरफ्तार किया गया है।

गिरफ्तार अभि0गण के पास से घटना में प्रयुक्त 02 अदद अवैध तमंचा मय 03 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर, 01 अदद मोबाइल वीवो व मोटर साइकिल सफेद रंग की बरामद हुई है। थाना इ.सु.पुर पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त रशीद अहमद पुत्र रफीक अहमद, रफीक अहमद पुत्र स्व. जहूर, मिर्जा पुत्र जहूर तथा इकबाल पुत्र मिर्जा नि0गण सैदापुर थाना इ.सु.पुर जनपद सीतापुर को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अभि. मिर्जा उपरोक्त के पास से 01 अदद रायफल मय 01 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद हुई है। अभि0गण उपरोक्त का चालान न्यायालय किया गया।

थाना रामपुर कलां पुलिस टीम द्वारा वारण्टी बिरजू पुत्र बद्री निवासी ग्राम रेवाली थाना रामपुर कलां जनपद सीतापुर व वाद संख्या 33/21 में वारंटी रामपती पत्नी स्वामी दयाल निवासी ग्राम गगोला थाना सदर पुर जनपद सीतापुर, पूजा पुत्री इन्द्रपाल निवासी ग्राम ठठेरीया थाना रामपुर कलां जनपद सीतापुर को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया। थाना सदरपुर पुलिस टीम द्वारा वारण्टी सुनील सिंह पुत्र रामसिंह निवासी भुडकुडा थाना सदरपुर सीतापुर को गिरफ्तार किया गया। थाना हरगांव पुलिस टीम द्वारा वारण्टी सुशील कुमार पुत्र ओमप्रकाश निवासी अनिया खुर्द थाना हरगांव सीतापुर को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन