सीतापुर: पुलिस ने ऑटो लिफ्टर गैंग का किया भंडाफोड़, चोरी की 12 बाइक के साथ 2 आरोपी गिरफ्तार

  • दो शातिर अंतर्जनपदीय ऑटोलिफ्टर गिरफ्तार

सीतापुर। जिला सीतापुर, लखनऊ, लखीमपुर खीरी आदि से बाइकों की छिनैती व चोरी करने वाले एक गिरोह का पुलिस ने पुलिस ने भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है वहीं 12 बाइके भी बरामद की है।

थाना खैराबाद पुलिस टीम द्वारा 02 शातिर ऑटोलिफ्टरों अंकित सिंह पुत्र स्व. शिवकुमार सिंह नि0ग्रा0 देवगनपुर थाना रामकोट जनपद सीतापुर (हिस्ट्रीशीटर) तथा परमजीत सिंह उर्फ पम्पा पुत्र गुरदीप सिंह नि0 ग्राम नादन थाना पिसावां जनपद सीतापुर को राधेलाल चौराहे के पास से गिरफ्तार किया गया।

जिनसे मौके/निशानदेही से सीतापुर, लखनऊ, लखीमपुर खीरी आदि से छिनैती/चोरी की गयी जेवरात व 12 मोटर साइकिलें बरामद हुई है। अभियुक्तों ने पूछताछ में बताया गया कि उन लोगों ने मिलकर अलग-अलग स्थानों पर घटना को अंजाम देकर 12 बाइकों की लूट तथा चोरी की है। इन बरामद मोटर साइकिलों को लखनऊ, लखीमपुर खीरी, सीतापुर जिले के भिन्न-2 जगहो से चुराई व लूटी गई है। इन बाइकों की नंबर प्लेट या तो खुरच दी है या बदल दी है।

उल्लेखनीय है कि गिरफ्तार अभियुक्तगण शातिर एवम् अभ्यस्त किस्म के अपराधी हैं जिनमें अभियुक्त अंकित उपरोक्त थाना रामकोट का हिस्ट्रीशीटर अपराधी एचएस नंबर 2133-ए है। दोनो अभियुक्तों के विरुद्ध जनपद सीतापुर सहित लखनऊ व खीरी में भी विभिन्न आपराधिक कृत्यों जैसे हत्याध्हत्या का प्रयासध्लूटध्चोरीध्नकबजनीध्टप्पेबाजी आदि के संबंध में करीब एक-एक दर्जन अभियोग पंजीकृत हैं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन