महोली-सीतापुर। बीते तीन माह में चोरी की ताबड़तोड़ घटनाओं से महोली इलाका थर्रा उठा था चोरों के हौसले इस कदर बुलंद है की राष्ट्रीय राजमार्ग से सटे गांव करीपकर और चंद्र में बेखौफ चोरों ने एक-एक रात में पुलिसिया गस्त को चुनौती देते हुए तीन-तीन घरों पर कीमती जेवर और नगदी पर हाथ साफ किया था जिसमे स्थानीय पुलिस अब तक खाली हाथ नजर आ रही है। वही चोरी की घटना से पीड़ित परिवारों ने चोरी की घटनाओं के खुलासे के लिए पुलिस विभाग के उच्च अधिकारी और मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश को भी पत्र लिखें लेकिन नतीजा वही ढाक के तीन पात रहा।
स्थानीय पुलिस ने बीते तीन माह पूर्व चोरी की घटनाओं को ठंडे बस्ते में डालकर अपना पुलिसिया इकबाल बुलंद करती नजर आती है। वही लोगो में तेज तर्रार पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्रा की कार्यशैली से लोगो में उम्मीद सी जगी है।
बीते जून माह में चोरों का कहर चंद्रा में एक फौजी परिवार पर ऐसा बरसा कि उनकी मानसिक और आर्थिक स्थिति को गहरी चोट पहुंचाई चोरों ने छत के रास्ते घर में दाखिल होकर फौजी परिवार को निशाना बनाते हुए भारी नगदी और कीमती जेवरात सहित लगभग 8 लाख के माल पर हाथ साफ कर दिया था इतना ही नहीं अज्ञात चोरों द्वारा पड़ोस में स्थित एक और घर को निशाना बनाकर चोरी की घटना को अंजाम देकर पुलिस को चुनौती दे डाली थी जिसका खुलासा करने में पुलिस अब तक नाकाम साबित हुई है।
इस संबंध में महोली इंस्पेक्टर उमाकांत शुक्ला ने बताया कि अभी तक कोई खुलासा नहीं हुआ है यह चोरी की घटनाएं उनके चार्ज लेने से पहले की है उन्होंने यह भी कहा की वो तत्काल ही इस मामले पर गंभीरता से ध्यान देकर जल्द ही चोरी की घटनाओं को खुलासा करेंगे।
तीन माह पूर्व पखवारे भर में हुई चोरी की घटनाओं पर एक नजर –
केस 1-करीपकर गांव निवासी नारायण पुत्र फकीरे के घर से तीन माह पूर्व चोरों ने 38600 नगदी सहित कीमती जेवरात पार कर दिए थे।
केस 2-करीपकर निवासी सत्रोहन पुत्र फकीरे के घर उसी रात चोरी ने दाखिल होकर 4500 नगदी सहित लगभग पचास हजार के माल पर हाथ साफ कर दिया था।
केस 3-करीपकर निवासी ओमप्रकाश पुत्र वैधनाथ के घर उसी रात धावा बोलकर चोरी ने कीमती जेवरात सहित लाखो के माल पर हाथ साफ कर दिया था।
केस 4-करीपकर निवासी प्रदीप पुत्र रामप्रशाद राठौर के घर छत के रास्ते दाखिल हो अज्ञात चोरों ने बीस हजार की नगदी सहित लगभग पचास हजार के माल पर हाथ साफ कर दिया था।
केस 5-करीपकर संदीप राठौर पुत्र रामप्रशाद राठौर के घर में घुस के चोरी की घटना को अंजाम देते हुए शातिर चोरों ने 5000 हजार की नगदी सहित लगभग चालीस हजार के माल को पार कर दिया था।
केस 6-वहीं चंद्रा गांव के एक फौजी परिवार को चोरों ने निशाना बनाते हुए पचास हजार की नगदी सहित लगभग आठ लाख के माल पर हाथ साफ कर दिया था।
केस 7-करीपकर निवासी लवकुस मिश्र पुत्र विजय मिश्र के घर अज्ञात चोरों ने दीवार में सेंध लगाकर बयालीस हजार नगदी सहित लगभग 2 लाख के कीमती जेवरात पार कर दिए थे।